Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Narayana Murthy ने खरीदा 50 करोड़ रुपये का आलीशान फ्लैट, लोकेशन का विजय माल्या से कनेक्शन

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 04:00 PM (IST)

    इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति (Infosys founder Narayana Murthy) ने बेंगलुरु के किंगफिशर टावर्स (Kingfisher Towers) में 50 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट खरीदा है। चार साल पहले नारायण मूर्ति ने इसी टावर में 23वीं मंजिल में अपार्टमेंट खरीदा था। आपको बता दें कि प्रेस्टीज ग्रुप और माल्या की कंपनी के बीच एक जेवी के बाद इस टावर का निर्माण हुआ था।

    Hero Image
    Narayana Murthy ने Kingfisher Towers में खरीदा नया अपार्टमेंट

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) के फाउंडर को लेकर अब नया अपडेट आया है। न्यूज एजेंसी के अनुसार इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति (Infosys founder Narayana Murthy) ने बेंगलुरु के किंगफिशर टावर्स (Kingfisher Towers) में अपार्टमेंट खरीदा है। यह अपार्टमेंट की कीमक 50 करोड़ रुपये है। नारायण मूर्ति ने किंगफिशर टावर्स का 16वीं मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट खरीदा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लग्जरी से भरा है ये अपार्टमेंट

    रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अपार्टमेंट 8,400 वर्ग फुट में फैला है। इस अपार्टमेंट में चार बेडरूम और पांच कार पार्किंग हैं। माना जा रहा है कि इस अपार्टमेंट की डील 59,500 रुपये प्रति वर्ग फुट पर हुई है। चार साल पहले भी नारायण मूर्ति ने इसी टावर की 23वीं मंजिल खरीदी थी। उस समय इस फ्लैट की कीमत 29 करोड़ रुपये थी।

    क्या है किंगफिशर टावर

    किंगफिशर टावर्स में 34 मंजिल है। यह मंजिल पूरी तरह से लग्जरी से भरा है। इस टावर में टोटल 81 अपार्टमेंट है। यह पूरा टावर 4.5 एकड़ में फैला हुआ है। इस टावर की खास बात है कि यह टावर जहां पर है वहां पहले विजय माल्या का पैतृक घर था।

    वर्ष 2010 में प्रेस्टीज ग्रुप और माल्या की कंपनी के बीच एक जेवी हुआ था। इस जेवी के तहत किंगफिशर टावर्स का निर्माण हुआ था। प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने के बाद इस टावर के लग्जरी अपार्टमेंट को 22,000 रुपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से बेचा गया था।

    यह भी पढ़ें: Credit Card फ्रॉड के बढ़ रहे मामले, बचने के लिए हमेशा रहे सतर्क

    कई हस्तियों का है घर

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किंगफिशर टावर्स में कई बड़ी हस्तियों के अपार्टमेंट हैं। इस टावर में बायोकॉन की किरण मजूमदार-शॉ का भी अपार्टमेंट है। वर्ष 2022 में कर्नाटक के मंत्री केजे जॉर्ज के बेटे राणा जॉर्ज ने भी इस टावर में अपार्टमेंट खरीदा था।

    माना जाता है कि इस टावर में प्रत्येक अपार्टमेंट के निवासी हर तिमाही 5 लाख रुपये का मेंटेनेंस फीस देते हैं।

    यह भी पढ़ें: Investment Tips: कितनी भी हो सैलरी, ऐसे बनाएं बजट- कभी कम नहीं पड़ेंगे पैसे