Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI Report:अगले वित्त वर्ष तक मिल जाएगी महंगाई से राहत, जनवरी दिखने लगेगा असर; लेकिन पूरी होनी चाहिए ये शर्तें

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Sun, 02 Oct 2022 01:46 PM (IST)

    RBI Report आरबीआई ने रिपोर्ट जारी कर कहा है कि अगले वित्त वर्ष में महंगाई दर 5.2 प्रतिशत रह सकती है। जनवरी 2023 से लोगों को महंगाई से राहत मिली शुरू हो जाएगी। चालू वित्त वर्ष में महंगाई दर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

    Hero Image
    Inflation may fall to 5.2 pc next fiscal on normal rains, ease in supplies sans no exogenous shocks

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। लगातार उच्च स्तर पर बनी हुई महंगाई दर पिछले कुछ समय से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लिए चिंता का विषय बनी हुई है, जिसके कारण केंद्रीय बैंक को लगातार ब्याज दरों में इजाफा करना पड़ रहा है। लेकिन अगले वित्त वर्ष में लोगों को महंगाई से राहत मिल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरबीआइ ने मानेटरी पालिसी रिपोर्ट सितंबर 2022 में कहा है कि अगले वित्त वर्ष में सामान्य मानसून और आपूर्ति श्रृंखलाओं में कोई बाधा न होने की स्थिति को मानते हुए हमारा अनुमान है कि अगले वित्त वर्ष में लोगों को महंगाई से राहत मिल जाएगी। आरबीआइ की ओर से जारी किए गए अनुमान के मुताबिक, अगले वित्त वर्ष (2023-24) में महंगाई दर 5.2 प्रतिशत रह सकती है, जो कि चालू वित्त वर्ष के अनुमान 6.7 प्रतिशत से 1.5 प्रतिशत कम है।

    महंगाई को काबू करने की कोशिश

    आरबीआइ लगातार महंगाई को कम करने की कोशिश कर रहा है, पिछले कुछ महीनों में केंद्रीय बैंक ने इसी दिशा में कदम उठाते हुए ब्याज दर को भी बढ़ाया है। जनवरी 2022 से महंगाई आरबीआई की ओर से तय की गई सीमा 6 प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है। अप्रैल में महंगाई दर 7.8 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। हालांकि इसके बाद इसमें कमी आनी शुरू हो गई है। अगस्त में महंगाई दर 7 फीसदी थी।

    बढ़ती हुई महंगाई को काबू करने के लिए आरबीआई ने पिछले पांच महीनों में चार बार ब्याज दरों में इजाफा किया है और रेपो रेट को 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.9 प्रतिशत कर दिया है। यह रेपो रेट का तीन सालों का सबसे उच्चतम स्तर है।

    महंगाई का अनुमान

    मौद्रिक नीति का एलान करते समय आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि चालू वित्त वर्ष (2022-23) की तीन तिमाहियों में खुदरा महंगाई दर तय सीमा से ऊपर रहेगी। चौथी तिमाही (जनवरी -मार्च) में लोगों को इससे राहत मिलेगी। इस दौरान महंगाई दर 5.8 प्रतिशत रह सकती है। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में महंगाई घटकर 5 प्रतिशत रह जाएगी।

    (एजेंसी इनपुट के साथ)

    ये भी पढ़ें-

    FPI Data September: शेयर बाजार में गिरावट से घबराए विदेशी निवेशक, सितंबर में की हजारों करोड़ की बिकवाली

    महंगाई के चलते बढ़ रही आपकी ईएमआई, भारत ही नहीं पूरी दुनिया के केंद्रीय बैंक बढ़ा रहे ब्याज दर