Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News: निवेशकों को लगा तगड़ा झटका, ग्रे मार्केट में धूम मचाने के बाद शेयर बाजार में हुआ फुस्स

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 01:10 PM (IST)

    Indogulf Cropsciences IPO ग्रे मार्केट में प्रीमियम के कारण प्रसिद्ध था लेकिन शेयर बाजार में इसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। यह एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट हुआ। IPO का इश्यू प्राइस 111 रुपये था और यह एनएसई पर भी 111 रुपये पर ही लिस्ट हुआ जिससे निवेशकों को कोई फायदा या नुकसान नहीं हुआ। वर्तमान में कंपनी के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

    Hero Image
    Indogulf Cropsciences IPO लिस्टिंग पर निवेशकों को न फायदा, न नुकसान!

     नई दिल्ली। indogulf cropsciences IPO ग्रे मार्केट में अपने प्रीमियम (IPO GMP) के चलते निवेशकों के बीच काफी फेमस हुआ था। हालांकि शेयर बाजार में इसका प्रदर्शन खराब रहा। ये मेनबोर्ड कैटेगरी का आईपीओ था, इसका मतलब है कि ये एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) और बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) दोनों पर लिस्ट हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने पर हुआ लिस्ट?

    indogulf cropsciences IPO का इश्यू प्राइस 111 रुपये था, हालांकि ये एनएसई पर भी 111 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसका मतलब है कि इस आईपीओ से निवेशकों को फायदा या नुकसान कुछ भी नहीं हुआ। बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में भी ये 111.45 रुपये पर लिस्ट हुआ है।

    कितना हुआ निवेशकों को फायदा या नुकसान?

    क्योंकि indogulf cropsciences IPO इश्यू प्राइस पर ही लिस्ट हुआ है। इसलिए इस आईपीओ से निवेशकों को फायदा या नुकसान नहीं हुआ है। निवेशकों ने जितने पैसे लगाए थे, उनके पैसे उतने ही बने हैं।

    कितना है अभी शेयर का दाम?

    0 रुपये मुनाफे में लिस्ट होने के बावजूद भी इस कंपनी का शेयर ( indogulf cropsciences Share Price) हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है। दोपहर 1 बजे इसके एक शेयर की कीमत 111.25 रुपये चल रही है। ये अभी 0.25 रुपये प्रति शेयर के मुनाफे पर ट्रेड कर रहा है।

    बीएसई में इसके एक शेयर की कीमत (दोपहर 1.01) 111 रुपये हैं।

    Indogulf cropsciences IPO बेसिक डिटेल

    • प्राइस बैंड- 105 रुपये से 111 रुपये
    • लॉट साइज- 135 शेयर्स
    • न्यूनतम निवेश-14,985 रुपये

    इस आईपीओ का प्राइस बैंड 105 रुपये से 111 रुपये (Indogulf Corpsciences IPO Price Band) है। इसका लॉट साइज ( Indogulf Corpsciences IPO Lot Size) 135 शेयर्स का है। इसे खरीदने के लिए 14,985 रुपये निवेश करने होंगे। रिटेल निवेशक इसमें 2 लाख रुपये तक अधिकतम निवेश कर सकते हैं।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)