सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिगो कर्मचारियों की चांदी ही चांदी! कंपनी देगी खास बोनस

    By Agency Edited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 03 May 2024 04:45 PM (IST)

    इंडिगो ने कहा कि वह 1.5 महीने के मूल वेतन के बराबर एकमुश्त विशेष बोनस देगी। यह निर्णय एयरलाइन की चौथी तिमाही और पूरे साल के नतीजों से पहले आया है जिसक ...और पढ़ें

    Hero Image
    इंडिगो ने अपने कर्मचारियों को विशेष बोनस देने की घोषणा की है। (फोटो सोर्स: इंडिगो इंस्टाग्राम हैंडल)

    पीटीआई, मुंबई। बजट विमानन कंपनी इंडिगो ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों के लिए विशेष बोनस की घोषणा की। यह निर्णय एयरलाइन की चौथी तिमाही और पूरे साल के नतीजों से पहले आया है, जिसकी घोषणा अगले महीने के अंत में होने की संभावना है, और एयरलाइन द्वारा 30 वाइड-बॉडी A350 विमानों के लिए ऑर्डर देने के एक सप्ताह से भी कम समय बाद आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो सूत्रों के मुताबिक कर्मचारियों को भेजे गए एक संदेश में एयरलाइन ने कहा कि वह '1.5 महीने के मूल वेतन' के बराबर एकमुश्त विशेष बोनस देगी।

    यह भी पढ़ें - ट्रेन ड्राइवरों इन मांगों के समाधान के लिए राजी हुई सरकार, समिति का किया गठन

    मिलेगा खास बोनस

    बोनस राशि कर्मचारियों के मई के वेतन के साथ अनुग्रह राशि के रूप में वितरित की जाएगी। इंडिगो, जिसकी घरेलू बाजार हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से अधिक है, कंपनी के वास्तविक परिचालन और वित्तीय परिणामों के आधार पर वार्षिक बोनस प्रदान करती है।

    एयरलाइन लगातार पांच तिमाहियों से लाभदायक बनी हुई है, और दिसंबर 2023 को समाप्त तीन महीनों में, कर के बाद इसका लाभ दोगुना से अधिक होकर 2,998.1 करोड़ रुपये हो गया।

    2022-23 में, एयरलाइन का वेतन, वेतन और बोनस 4,190.294 करोड़ रुपये था। इसकी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2023 के अंत में इसमें 33,045 कर्मचारी थे।

    यह भी पढ़ें - Stock Market Crash: इन वजहों से शेयर मार्केट में अचानक आई सुनामी, निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये खाक

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें