Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1500 रुपए में हवाई यात्रा का मौका, इस एयरलाइन ने किया ऐलान; देखें डिटेल्स

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 11:52 AM (IST)

    दिग्गज एयरपोर्ट कंपनी इंडिगो अपने ग्राहकों के लिए बहुत बड़ा तोहफा लाई है। इंडिगो अपनी डोमेस्टिक फ्लाइट से लेकर इंटरनेशनल फ्लाइट तक आपकी बड़ी बचत कर रहा है। ये बचत आपको इंडिगो की दूसरी मानसून सेल (Indigo Monsoon Sale) में मिल रही है। इस सेल का आप एक तय सीमा तक ही फायदा उठा सकते हैं।

    Hero Image
    इंडिगो एयरलाइन में मिल रही है 1500 रुपये से कम में टिकट

     नई दिल्ली। आज हर कोई एयरपोर्ट में सफर करना पसंद करता है, क्योंकि इसमें लंबी से लंबी यात्रा चंद घंटों में पूरी हो जाती है। अगर आपको भी फ्लाइट की टिकट महंगी लगती है, तो इंडिगो आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिगो ने अपने मानसून सेल (Mansoon Sale) का एलान कर दिया है। इस सेल के तहत आपको घरेलू से लेकर इंटरनेशनल सब फ्लाइट सस्ते में मिल जाएगी।

    कितनी सस्ती होगी फ्लाइट टिकट?

    इंडिगो ने मानसून सेल के तहत घरेलू फ्लाइट 1499 रुपये और इंटरनेशनल फ्लाइट 4399 रुपये में शुरू होगी। ये सेल 15 जुलाई से लेकर 18 जुलाई के बीच तक चलेगी। इसका फायदा लेने के लिए आपको ऐसी फ्लाइट की बुकिंग करनी होगी, जिसमें एक हफ्ते का समय हो।

    इसका मतलब है कि आप इस सेल के तहत 22 जुलाई से 21 सितंबर के बीच होने वाली फ्लाइट बुक कर सकते हैं।

    इसके अलावा ग्राहक 6E ऐड-ऑन की श्रृंखला पर भी बचत कर सकते हैं। इसके साथ ही कई और ऑफर दिए गए है जैसे-

    • अपनी मनपसंद सीट का चयन के लिए ₹99 रुपये देने होंगे।
    • घरेलू फ्लाइट पर अतिरिक्त लेगरूम वाली XL सीटें ₹500 से शुरू होगी।
    • जीरो कैंसिलेशन प्लान ₹299 रुपये से उपलब्ध है।
    • वहीं अगर बैगेज, फ़ास्ट फ़ॉरवर्ड, 6E प्राइम पहले से बुक करने पर 50% तक की छूट मिलेगी।

    कैसे करें टिकट बुक?

    आप इंडिगो फ्लाइट की बुकिंग इसकी वेबसाइट (IndiGo’s website), मोबाइल ऐप और एयरपोर्टB टिकट ऑफिस (ATOs) और कॉल सेंटर के माध्यम से कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो इंडिगो की AI powered assistant, 6Eskai के जरिए भी टिकट बुक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:-IRCTC Tour Package: नॉर्थ ईस्ट इंडिया घूमने का सुनहरा मौका, वादियों का मिलेगा पूरा माजा; इतने रुपये है कीमत?

     

    comedy show banner