IRCTC Tour Package: नॉर्थ ईस्ट इंडिया घूमने का सुनहरा मौका, वादियों का मिलेगा पूरा माजा; इतने रुपये है कीमत?
बारिश के इस सुनहरे मौसम हर कोई घूमने जाता ही है। अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का हो सकता है। IRCTC ऐसा टूर पैकेज लेकर आया है जिसके जरिए आप नॉर्थ ईस्ट की वादियों का मजा ले सकते हैं। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

नई दिल्ली। नॉर्थ ईस्ट की वादियां और सुनहरा मौसम यहीं हमेशा से हमारी लिस्ट में रहता है। अगर आप भी नॉर्थ ईस्ट की वादियों का मजा लेना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए कमाल का टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के तहत आपको 12 रात और 13 दिन घूमाया जाएगा।
क्या-क्या घूमने को मिलेगा?
IRCTC के इस खास पैकेज में आपको नॉर्थ ईस्ट के दार्जिलिंग और गंगटोक घूमने को मिलेगा। इस सफर में नॉर्थ की ईस्ट की खूबसूरत वादियों का मजा ले सकते हैं।
हर शुक्रवार के दिन इस टूर पैकेज की शुरुआत जाएगी। इसका आनंद लेने के लिए पटना के राजेंद्र नगर में जाना होगा।
IRCTC Package के बारे में बेसिक डिटेल्स
अवधि- 6 रात और 7 दिन
समय- हर बुधवार और शुक्रवार
खाना- ब्रेकफास्ट और डिनर कवर
ट्रैवल मोड- ट्रेन
इस टूर पैकेज के तहत आपको पटना के राजेंद्र नगर से बुधवार और शुक्रवार की ट्रेन लेनी होगी।स पैकेज के तहत दो ट्रेन RJPB-NJP और SGUJ-RJPB शामिल हैं। इसके तहत आपको ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा।
ये टूर पैकेज कुल मिलाकर 6 रात और 7 दिन का होने वाला है।
कितनी होगी कीमत?
ऑक्यूपेंसी के आधार पर इसकी कीमत अलग-अलग रखी गई है। जैसे सिंगल ऑक्यूपेंसी 56600 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी 32090 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी 25,670 रुपये होगा।
वहीं अगर आप बच्चे के साथ बेड लेना चाहते हैं, तो इसकी कीमत 12830 रुपये होगी। इस तरह से आप जितना ज्यादा ऑक्यूपेंसी लेते हैं, आपकी टिकट की कीमत उतनी ही कम होती चली जाएगी।
ये उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है, जो नॉर्थ ईस्ट की वादियों का मजा लेना चाहते हैं। इसके साथ ही जिन्हें प्राकृति से जुड़ना पसंद है। IRCTC द्वारा आए दिन नए-नए पैकेज ऑफर किए जाते हैं, जिसके जरिए आप देश के तमाम राज्य या शहर, पहाड़ी इलाके घूम सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।