सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IndiGo ने Q1 में कमाया रिकॉर्ड 3,090.6 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, दर्ज की अब तक की सबसे अधिक तिमाही कुल आय

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Wed, 02 Aug 2023 07:24 PM (IST)

    देश की लोकप्रिय और सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने आज जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने रिकॉर्ड 3090.6 करोड़ रुपये का PAT कमाया है। इंडिगो की पेर ...और पढ़ें

    Hero Image
    IndiGo earns record Rs 3,090.6 crore profit in Q1, highest ever quarterly total income

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: अपने बजट उड़ान सेवा के लिए पॉपुलर और देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने वित्त वर्ष 24 के पहले तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

    नतीजों के मुताबिक मजबूत परिचालन प्रदर्शन और अनुकूल बाजार स्थितियों के कारण इंडिगो ने जून तिमाही में 3,090.6 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) दर्ज किया है।

    तिमाही में अब तक की रिकॉर्ड कमाई

    एक विज्ञप्ति के अनुसार, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अपनी अब तक की सबसे अधिक तिमाही कुल आय 17,160.9 करोड़ रुपये दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछेल साल हुआ था घाटा

    आपको बता दें कि इंडिगो, जिसके बेड़े में जून 2023 के अंत में 316 विमान थे, ने 2022 की जून तिमाही में 1,064.3 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।

    एक विज्ञप्ति में, एयरलाइन ने कहा कि वित्त वर्ष 24 की जून तिमाही में, उसे 3,090.6 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक तिमाही लाभ हुआ है जबकि जून 2022 की समान अवधि में कुल आय या राजस्व 13,018.8 करोड़ रुपये रहा था।

    25 प्रतिशत बढ़ेगी क्षमता

    2023 जून तिमाही में, इंडिगो की ईंधन लागत 12.7 प्रतिशत घटकर 5,228.1 करोड़ रुपये हो गई, जबकि कुल खर्च मामूली गिरावट के साथ 14,070.1 करोड़ रुपये हो गया।

    विज्ञप्ति के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में उपलब्ध सीट किलोमीटर (ASK) के मामले में वित्तीय वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही की तुलना में क्षमता लगभग 25 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।

    जून के अंत तक, इंडिगो के पास 316 विमानों का बेड़ा है, जिसमें 166 A320 नियो, 87 A321 नियो और वेट लीज पर दो विमान शामिल थे।

    कितना है कुल कैश बैलेंस?

    इंडिगो के पास कुल 27,400 करोड़ रुपये की नकदी थी, जिसमें 15,691.1 करोड़ रुपये की फ्री कैश फ्लो और 11,709 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित नकदी शामिल थी। शेयर बाजार में आज इंटरग्लोब एविएशन के शेयर 5.45 रुपये गिरकर 2565.30 पर बंद हुए।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें