Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indigo ने Airbus को ऑर्डर किए 500 नए A320 Neo फैमिली एयरक्राफ्ट, एविएशन इंडस्‍ट्री की सबसे बड़ी डील

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 08:31 PM (IST)

    इस डील के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के एक आला अधिकारी ने बताया कि ये 500 विमान ऑर्डर न केवल इंडिगो का सबसे बड़ा ऑर्डर है बल्कि एयरबस के साथ किसी भी एयरलाइन द्वारा सबसे बड़ी एकल विमान खरीद भी है। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    indigo Placed an order for 500 airbus neo family planes

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन Indigo ने Paris air show में 500 नए Airbus Neo फैमिली के प्लेन का ऑर्डर दिया है। ये विमान 2030 और 2035 के बीच वितरित किए जाएंगे। इस डील के साथ इंडिगो ने नया कीर्तिमान हासिल किया है। लगभग 50 बिलियन डॉलर में हुआ ये सौदा इतिहास में सबसे बड़ा एकल खरीद समझौता बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर

    इस डील के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के एक आला अधिकारी ने बताया कि ये 500 विमान ऑर्डर न केवल इंडिगो का सबसे बड़ा ऑर्डर है, बल्कि एयरबस के साथ किसी भी एयरलाइन द्वारा सबसे बड़ी एकल विमान खरीद भी है।

    इंडिगो ने एक बयान में कहा, इस ऑर्डर के लिए इंजन का चयन उचित समय पर किया जाएगा और इसलिए A320 और A321 विमानों का सटीक मिश्रण होगा। कंपनी के मुताबिक, ऑफर के मूल्यांकन को इंडिगो के बोर्ड के साथ साझा किया गया और चर्चा की गई है।

    A320NEO, A321NEO और A321XLR एयरक्राफ्ट हैं शामिल

    इंडिगो ने यह भी कहा कि 2030-2035 के लिए 500 विमानों के इस अतिरिक्त फर्म ऑर्डर के साथ, इंडिगो की ऑर्डर-बुक में लगभग 1,000 विमान हैं जिन्हें अगले दशक में अच्छी तरह से वितरित किया जाना बाकी है। इंडिगो की इस ऑर्डर बुक में A320NEO, A321NEO और A321XLR एयरक्राफ्ट शामिल हैं।

    इसको लेकर एयरबस ने एक बयान में कहा, "ताजा समझौता भी इंडिगो द्वारा ऑर्डर किए गए एयरबस विमानों की कुल संख्या को 1,330 तक ले जाता है, जो दुनिया के सबसे बड़े A320 फैमिली ग्राहक के रूप में अपनी स्थिति स्थापित करता है।"

    A320 फैमिली का विस्तार

    इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने कहा कि ये ऑर्डर भारत के विकास, A320 फैमिली और एयरबस के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी में इंडिगो के विश्वास की दृढ़ता से पुष्टि करता है।

    इस ऐतिहासिक सौदे पर एयरबस के चीफ कॉमर्शियल ऑफीसर और अंतरराष्ट्रीय प्रमुख क्रिश्चियन शायर ने कहा कि ये ऐतिहासिक ऑर्डर एयरबस और इंडिगो के संबंधों में एक नया अध्याय चिह्नित करता है जो दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते विमानन में लाखों लोगों के लिए सस्ती हवाई यात्रा ऑफर कर रहा है।