Indigo में 8600 करोड़ की हिस्सेदारी बेचने की खबर पर आ गया आधिकारिक बयान, जानिए ऐसा क्या कहा कि उछल गए शेयर?
Indigo Airline Shares कंपनी के प्रमोटर्स ने हिस्सेदारी बेचने से जुड़ी खबरों का खंडन किया है। कंपनी ने कहा किये खबरें सिर्फ अटकलें हैं और इनका कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है। प्रमोटर्स ने कहा इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज इंडिगो की लॉन्ग टर्म प्लानिंग को लेकर प्रतिबद्ध है और वर्तमान में एयरलाइन का डेवलपमेंट हमारा फोकस है।

नई दिल्ली। मार्केट शेयर के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी, इंडिगो के प्रमोटर्स इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने 16 जून को एक बयान में उन खबरों का खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि वह ब्लॉक डील के जरिए करीब 1 अरब डॉलर (8,600 करोड़ रुपये) जुटाने के लिए एयरलाइन में 4 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं।
कंपनी ने कहा, "इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज, इंडिगो की लॉन्ग टर्म प्लानिंग को लेकर प्रतिबद्ध है और वर्तमान में एयरलाइन का डेवलपमेंट हमारा फोकस है।" कंपनी ने कहा कि हिस्सेदारी बेचने की खबरें सिर्फ अटकलें हैं और इनका कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है।
किसके पास कितनी हिस्सेदारी
इससे पहले 13 जून को सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज के को-प्रमोटर्स और प्रबंध निदेशक राहुल भाटिया ब्लॉक डील में हिस्सेदारी बेच सकते हैं। मार्च 2025 तक, प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप के पास बजट एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में 49.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। मार्च 2025 तक, इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज के पास कंपनी में 35.71 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि राकेश गंगवाल और संबंधित संस्थाओं के पास 13.53 प्रतिशत स्टैक था।
सालभर में 25% रिटर्न
इंडिगो एयरलाइन के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 22 फीसदी तो एक साल में 25 फीसदी का रिटर्न डिलीवर किया है। बीएसई पर उपलब्ध इंडिगो के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025 के अंत में राहुल भाटिया के पास व्यक्तिगत रूप से कंपनी में 0.1 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी है।
स्टैक सेल को लेकर कंपनी की इस सफाई के बाद इंडिगो के शेयरों में तेजी देखने को मिली है और आज यह सवा 2 फीसदी की तेजी के साथ 5382 रुपये के स्तर पर बंद हुए।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।