Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली सरकार के एक फैसले से 7 फीसदी उछल गए IGL के शेयर; एनालिस्ट बुलिश, Citi ने तो दे दिया ये बड़ा टार्गेट

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 04:44 PM (IST)

    IGL Share Price आईजीएल के शेयरों में यह तेजी दिल्ली सरकार के एक फैसले पर दोबारा विचार करने को लेकर आई है। वहीं ब्रोकरेज फर्म सिटी ने 250 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ IGL के शेयरों पर बाय रेटिंग बरकरार रखी है। मार्केट एक्सपर्ट भी अब कंपनी के शेयरों पर बुलिश नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के शेयर 7 फीसदी तक चढ़े।

    नई दिल्ली। सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी, इंदप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL Shares) के शेयरों में 16 जून के कारोबारी सत्र में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। यह स्टॉक 7 फीसदी तक चढ़ गया। खास बात है कि शेयरों में यह तेजी 4 दिन की बड़ी गिरावट के बाद देखने को मिली है। आईजीएल के शेयरों में यह तेजी दिल्ली सरकार के एक फैसले पर दोबारा विचार करने को लेकर आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को आईजीएल के शेयर 193 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे और 2 फीसदी की गिरावट के साथ 198 रुपये के स्तर पर बंद हुए। लेकिन, आज कंपनी के स्टॉक 198.79 रुपये पर खुले और 213.80 रुपये का हाई लगा दिया।

    दिल्ली में EV पॉलिसी पर देरी

    इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के शेयरों में यह तेजी दिल्ली सरकार की ईवी पॉलिसी को लेकर आई है। ऐसी खबर है कि दिल्ली सरकार अपनी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पॉलिसी में संशोधन कर सकती है, जिसमें पेट्रोल और गैस से चलने वाले वाहनों को ईवी में शिफ्ट करने की समयसीमा में राहत दिए जाने की संभावना है।

    ये भी पढ़ें- छोटी-सी कंपनी को मिला 100 करोड़ का ऑर्डर, 20% उछले शेयर, एक दिन में 10 लाख शेयरों का सौदा

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली सरकार कैब एग्रीगेटर्स और डिलीवरी सेवाओं के लिए अपनी पॉलिसी की समीक्षा कर सकती है, साथ ही सर्ज प्राइसिंग पर सीमा भी तय कर सकती है। उधर, ब्रोकरेज फर्म सिटी ने 250 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ IGL के शेयरों पर "बाय" रेटिंग बरकरार रखी है।

    उधर, आनंद राठी में इक्विटी रिसर्च में सीनियर मैनेजर, जिगर एस पटेल ने कहा कि आईजीएल के शेयरों में यह तेजी अच्छा संकेत है। चूंकि, 220 रुपये का स्तर शेयर के लिए बड़ा रेजिस्टेंस है इसलिए अगर इसके ऊपर क्लोजिंग होती है तो 230 रुपये के लेवल निकट अवधि में देखने को मिल सकते हैं।

    एक साल में दिया नेगेटिव रिटर्न

    रिटर्न के लिहाज से आईजीएल के शेयरों ने पिछले एक साल में निराश किया है, क्योंकि इस दौरान कंपनी के स्टॉक्स ने 12 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, लंबी अवधि में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के शेयरों ने जबरदस्त रिटर्नि दिया है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट पर आधारित है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)