Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटी-सी कंपनी को मिला 100 करोड़ का ऑर्डर, 20% उछले शेयर, एक दिन में 10 लाख शेयरों का सौदा

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 03:18 PM (IST)

    United Drilling Tools Stock यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स लिमिटेड को ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) लिमिटेड से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। 107 करोड़ रुपये के इस ऑर्डर में कंपनी को अहम इंजीनियरिंग उपकरणों की सप्लाई करना है। इस खबर के बाद निवेशक कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

    Hero Image
    यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल लिमिटेड (United Drilling Tools Ltd) के शेयरों में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा।

    नई दिल्ली। स्मॉलकैप और मिडकैप कंपनियों के शेयरों पर सबकी नजर रहती है। क्योंकि, पिछले कुछ सालों में इन दोनों सेक्टर्स के शेयरों ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में इन शेयरों में 50 फीसदी तक गिरावट देखने को भी मिली है। इस बीच, आज स्मॉलकैप सेक्टर की एक कंपनी के शेयरों में 20% का अपर सर्किट लग गया है। यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल लिमिटेड (United Drilling Tools Ltd) के शेयर 20 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 243.99 रुपये पर हैं। आइये आपको बताते हैं आखिरी इस कंपनी के शेयरों में अचानक इतनी बड़ी तेजी क्यों आई?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20% क्यों उछला स्टॉक?

    490 करोड़ की मार्केट कैप वाली कंपनी यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स लिमिटेड (United Drilling Tools Ltd) ऑयल एंड एक्सप्लोरेशन सेक्टर में हाई क्वालिटी वाले उत्पादों का विनिर्माण करती है। इस माइक्रो-कैप कंपनी के शेयरों में ओएनजीसी से एक ऑर्डर मिलने पर 20 प्रतिशत की तेजी आई है। एक्सचेंज पर 10 लाख शेयरों का वॉल्युम देखने को मिला।

    यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स लिमिटेड ने एक्सचेंज को दी फाइलिंग में कहा कि उसे, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) लिमिटेड से एक महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है। 107 करोड़ रुपये के इस ऑर्डर में कनेक्टर के साथ बड़े आउटर डायमीटर (OD) केसिंग पाइप की सप्लाई करना है। इस कॉन्ट्रेक्ट को 9 महीने की अवधि में पूरा करना है।

    ये भी पढ़ें- कौन है JLR, जिसके एक बयान से बुरी तरह गिर गए टाटा मोटर्स के शेयर, कंपनी को लेकर 4 बड़े जोखिम से डरे निवेशक

    सालभर में दिया नेगेटिव रिटर्न

    इस कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक 8 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है, जबकि पिछले एक साल के अंदर महज 5 फीसदी रिटर्न डिलीवर किया है।

    ONGC जैसी बड़ी कंपनी से मिले इस ऑर्डर के बाद कंपनी के बिजनेस के प्रति निवेशकों का भरोसा और बढ़ा है। इस अहम ऑर्डर के मिलने के साथ ही कंपनी की कुल ऑर्डर बुक का साइज अब लगभग 250-280 करोड़ रुपये हो गया है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)