Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते वित्त वर्ष में 2.44 प्रतिशत बढ़ी पारंपरिक ईंधन से बिजली उत्पादन क्षमता

    By Agency Edited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 03 May 2024 05:16 PM (IST)

    भारत की जीवाश्म ईंधन आधारित बिजली उत्पादन क्षमता मार्च 2023 में 237.27 गीगावॉट से 2.44 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 243.22 गीगावॉट हो गई। वहीं आंकड़ों से पता चला है कि गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित क्षमता (नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत) में 10.79 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो 2023-24 में 190.57 गीगावाट (जीडब्ल्यू) है जो 2022-23 में 172.01 गीगावॉट है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    बीते वित्त वर्ष में 2.44 प्रतिशत बढ़ी पारंपरिक ईंधन से बिजली उत्पादन क्षमता

    पीटीआई, नई दिल्ली। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश की जीवाश्म ईंधन आधारित बिजली उत्पादन क्षमता मार्च 2023 में 237.27 गीगावॉट से 2.44 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 243.22 गीगावॉट हो गई। सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित क्षमता (नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत) में 10.79 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो 2023-24 में 190.57 गीगावाट (जीडब्ल्यू) है, जो 2022-23 में 172.01 गीगावॉट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीवाश्म ईंधन से बिजली उत्पादन में बढ़ोतरी

    जीवाश्म ईंधन आधारित क्षमता में कोयला, लिग्नाइट, गैस और डीजल स्रोतों के माध्यम से बिजली उत्पादन शामिल है, गैर-जीवाश्म ईंधन में सौर, पवन और जल विद्युत से उत्पन्न बिजली शामिल है। पिछले वित्तीय वर्ष में परमाणु ऊर्जा क्षमता वृद्धि 6.78 गीगावॉट से बढ़कर 8.18 गीगावॉट हो गई, जो साल-दर-साल 20.64 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करती है।

    आंकड़ों से पता चलता है कि वित्त वर्ष 2014 में, भारत की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 416.06 गीगावॉट से 6.22 प्रतिशत बढ़कर 441.97 गीगावॉट हो गई।

    यह भी पढ़ें - MRF Dividend: देश के सबसे महंगे शेयर वाली कंपनी देगी अब तक सबसे बड़ा डिविडेंड, जानें कैसा रहा रिजल्ट

    कोयला आधारित क्षमता पिछले वित्तीय वर्ष में 205.24 गीगावॉट से लगभग 3 प्रतिशत बढ़कर 210.97 गीगावॉट हो गई, और वित्त वर्ष 23 में गैस क्षमता 24.82 गीगावॉट से मामूली बढ़कर 25.04 गीगावॉट हो गई। FY24 में लिग्नाइट- और डीजल-आधारित क्षमता क्रमशः 6.62 GW और 0.59 GW थी।

    नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की क्षमता बढ़कर 143.64 गीगावॉट हो गई, जो वित्त वर्ष 2013 में 125.16 गीगावॉट से 14.76 प्रतिशत अधिक है। जलविद्युत क्षमता भी पिछले वित्तीय वर्ष में 46.85 गीगावॉट से बढ़कर 46.93 गीगावॉट हो गई।

    यह भी पढ़ें - Stock Market Crash: इन वजहों से शेयर मार्केट में अचानक आई सुनामी, निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये खाक