विदेशी मुद्रा भंडार से भारत का कितना भरा खजाना, जानें पाकिस्तान का क्या रहा हाल
15 अगस्त को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.48 अरब डॉलर बढ़कर 695.10 अरब डॉलर हो गया। आरबीआइ के अनुसार विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.92 अरब डॉलर बढ़कर 585.90 अरब डॉलर हो गईं। स्वर्ण भंडार का मूल्य 49.3 करोड़ डॉलर घटकर 85.66 अरब डॉलर रहा। एसडीआर 4.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.78 अरब डॉलर हो गया ।
नई दिल्ली। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 15 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 1.48 अरब डालर बढ़कर 695.10 अरब डालर हो गया। इससे पिछले सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 4.74 अरब डालर बढ़कर 693.61 अरब डालर पर था।
आरबीआइ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 15 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख घटक, विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.92 अरब डालर बढ़कर 585.90 अरब डालर हो गईं।
यह भी पढ़ें: गिरते बाजार में 10% चढ़ गया 200 रुपये वाला यह शेयर, खरीदने के लिए मची ऐसी लूट, 5 साल में दिया 800 फीसदी रिटर्न
डालर के संदर्भ में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है। आरबीआइ ने कहा कि सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 49.3 करोड़ डालर घटकर 85.66 अरब डालर रहा।
केंद्रीय बैंक ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 4.1 करोड़ डालर बढ़कर 18.78 अरब डालर हो गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार भी 1.5 करोड़ डालर बढ़कर 4.75 अरब डालर हो गया।
पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार का हाल
पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार की बात करें तो इसमें मामूली सुधार हुआ है। 15 अगस्त 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की होल्डिंग 1.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 14.256 अरब डॉलर हो गई।
केंद्रीय बैंक की ओर जारी आंकड़ों के अनुसार, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 19.571 अरब डॉलर रहा। इसमें से कमर्शियल बैंकों की हिस्सेदारी 5.315 अरब डॉलर है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के पास 14.256 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है।
कुल विदेशी मुद्रा भंडार 2.32 महीनों के आयात कवर के साथ 19.6 अरब डॉलर है। एसबीपी के भंडार में सप्ताह-दर-सप्ताह 0.09 फीसदी की वृद्धि देखी गई और यह 14.3 अरब डॉलर हो गया। कमर्शियल बैंकों के भंडार में 1.16 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 5.3 अरब डॉलर हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।