सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंह के बल गिरा भारत का रुपया, डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर 91.03 पर पहुंचा; शेयर बाजार पर दिखेगा असर?

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 11:49 AM (IST)

    Indian Rupee Hits All Time Low Against dollar: मंगलवार को भारतीय रुपये में भारी गिरावट आई, जो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 91.03 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर प ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंह के बल गिरा भारत का रुपया, डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर 91.03 पर पहुंचा; शेयर बाजार पर दिखेगा असर?

    नई दिल्ली। Indian Rupee Hits All Time Low Against dollar: मंगलवार को भारत के रुपये में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। रिकॉर्ड अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 91.03 पर पहुंच गया। रुपये के गिरावट का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गिरावट का कारण वॉशिंगटन से टैरिफ का दबाव है, जो भारत के व्यापार की संभावनाओं और पूंजी प्रवाह पर लगातार असर डाल रहा है। डॉलर की ज्यादा मांग और विदेशी निवेशकों के लगातार बाहर जाने से भी भारतीय मुद्रा पर दबाव बना हुआ है।

    दो दिन से जारी है गिरावट

    रुपये में लगातार दो दिनों से गिरावट का दौर जारी है। इससे पहले सोमवार को भारत का रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 90.74 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 25 पैसे की गिरावट थी।

    रुपये की लगातार कमजोरी बड़े आर्थिक अनिश्चितताओं और अंतरराष्ट्रीय व्यापार मुद्दों के माहौल में हो रही है। जैसे-जैसे पॉलिसी बनाने वाले और ट्रेडर इन चुनौतियों से निपट रहे हैं, निवेशकों द्वारा करेंसी के प्रदर्शन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

    हस्तक्षेप के जरिए रुपये को स्थिर करके, भारतीय रिजर्व बैंक का लक्ष्य छोटी अवधि के उतार-चढ़ाव को कम करना है। चल रही टैरिफ बातचीत और CPI जैसे आर्थिक संकेतक छोटी से मध्यम अवधि में रुपये की चाल को प्रभावित करते रहेंगे।

    एशिया में रुपया का सबसे खराब प्रदर्शन

    इस साल रुपया एशिया की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली करेंसी है, जो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6% तक गिर गया है, क्योंकि अमेरिका के भारी टैरिफ का असर भारतीय एक्सपोर्ट पर पड़ा है। भारत एकमात्र ऐसी बड़ी अर्थव्यवस्था है जिसका अमेरिका के साथ कोई ट्रेड डील नहीं है।

    शेयर बाजार पर दिख रहा असर

    नवंबर में बेंचमार्क NSE निफ्टी 50 इंडेक्स ऑल-टाइम हाई के पास से करीब 1.7% नीचे गिर गया, जिसके बाद इसमें थोड़ी रिकवरी हुई। सिर्फ दिसंबर में, ग्लोबल फंड्स ने लोकल इक्विटी से 1.6 बिलियन डॉलर निकाले, जिससे पिछले दो महीनों में आए 1.3 बिलियन डॉलर के निवेश का उल्टा असर हुआ। उन्होंने लोकल डेट से भी पैसे निकाले।

    विदेशी निवेशकों ने इस साल $18 बिलियन से ज्यादा के लोकल स्टॉक बेचे हैं, और वे अब तक के सबसे बड़े सालाना आउटफ्लो की ओर बढ़ रहे हैं। भारत के बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स, BSE सेंसेक्स और निफ्टी 50 शुरुआती ट्रेडिंग में लगभग 0.4% नीचे थे।

    यह भी पढ़ें- EPFO Pension: 2030 में रिटायर होने वाले प्राइवेट नौकरी वालों को कितनी मिलेगी पेंशन, कैसे होता है कैलकुलेशन?

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें