Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "स्लीपर और थर्ड एसी में सब्सिडी देने पर विचार...", सीनियर सिटीजन्स को छूट देने के सवाल पर आया रेल मंत्री का जवाब!

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 06:57 PM (IST)

    Indian Railway में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले छूट को वापस शुरू करने का सवाल संसद में गूंजा और रेलवे की स्थाई समिति के सिफारिशों का जिक्र हुआ। जिसका जवाब देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया। उन्होंने कहा कि समिति ने सुझाव दिया है कि सीनियर सिटीजन्स को कम से कम स्लीपर और थर्ड एसी में सब्सिडी देने की समीक्षा की जाए और इस पर विचार किया जाए।

    Hero Image
    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे में दी जा रही रियायतों के बारे में बताया।

    नई दिल्ली| मार्च 2020 से पहले सीनियर सिटीजन्स (senior citizen train ticket discount) को रेलवे में 40 फीसदी तक की छूट मिलती थी। जिसे कोरोना महामारी के दौरान बंद कर दिया गया। उम्मीद थी कि कोरोना खत्म होने के बाद सब्सिडी वापस शुरू होगी। लेकिन वो अब तक शुरू नहीं हो पाई। इसे लेकर बार-बार सवाल भी पूछे जाते रहे हैं कि आखिर ये सब्सिडी शुरू कब होगी? इस बार यह सवाल संसद में भी गूंजा। जिसका जवाब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने शुक्रवार 1 अगस्त को जवाब देते हुए कहा कि "भारतीय रेलवे हर वर्ग, हर उम्र के लोगों को किफायती सेवाएं देने की कोशिश करता है। साल 2023-24 में यात्रियों के टिकटों पर 60,466 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी गई। इसका मतलब है कि औसतन हर यात्री को 45 फीसदी की छूट दी गई।"

    इस दौरान सांसदों ने रेलवे की स्थाई समिति की सिफारिशों के बारे में भी पूछा। जिसके जवाब में रेल मंत्री ने कहा कि "रेलवे की समिति ने सुझाव दिया है कि सीनियर सिटीजन्स को कम से कम स्लीपर और थर्ड एसी में सब्सिडी देने की समीक्षा की जाए और इस पर विचार किया जाए।"

    हालांकि, रेल मंत्री ने यह नहीं बताया कि इस पर सीनियर सिटीजन्स को छूट दी जाएगी या नहीं। वहीं जब रेल मंत्री से सीनियर सिटीजन्स को दी जाने वाली सब्सिडी को बहाल न करने और उसके कारणों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उसका भी जवाब दिया।

    यह भी पढ़ें- दीपिंदर गोयल का नया स्टार्टअप, बनाएगा भारत का पहला स्वदेशी जेट इंजन! जानें क्या है Zomato फाउंडर का प्लान?

    अलग-अलग श्रेणियों में दी जा रही रियायतें

    उन्होंने बताया कि यात्रियों को करीब 45% की छूट दी जा रही है। उन्होंने समझाया कि अगर सर्विस देने की लागत 100 रुपए है तो टिकट की कीमत सिर्फ 55 रुपए है। यह सब्सिडी सभी यात्रियों को दी जाती है। इसके अलावा, ट्रेन की अलग-अलग श्रेणियों में कई अतिरिक्त रियायतें भी दी जा रही हैं। जिनमें चार तरह के दिव्यांगजनों के लिए, 11 तरह के मरीजों के लिए और आठ तरह के छात्रों के लिए शामिल हैं।   

    बता दें कि राज्यसभा में केरल से कांग्रेस सांसद डॉ. जॉन ब्रिटास और मिलिंद मुरली देवड़ा समेत कई सांसदों ने बुजुर्गों को मिलने वाली सब्सिडी को लेकर सवाल किए थे। जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या भारतीय रेलवे फिर से इसे शुरू करने की योजना बना रही है? जिसके जवाब में रेल मंत्री ने सीधे तौर यह नहीं कहा कि छूट बहाल होगी या फिर नहीं।