Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 4 नहीं इतने घंटे पहले ही पता चल जाएगा टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं?

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 02:18 PM (IST)

    railway ticket status update वेटिंग टिकट लेने के बाद आखिरी वक्त तक उसके कन्फर्म होने या न होने की दुविधा जल्द ही खत्म होने जा रही है। भारतीय रेलवे यात्रियों की इस समस्या का समाधान करने में जुट गई है और राजस्थान के बीकानेर में इसे लेकर पायलट प्रोजेक्ट भी चलाया जा रहा है। आइए जानते हैं ये राहत कैसे मिलेगी?

    Hero Image
    4 नहीं इतने घंटे पहले ही पता चल जाएगा टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं?

    नई दिल्ली। भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा लेकर आ रहा है। अब ट्रेन के रवाना होने से 24 घंटे पहले ही यात्रियों को पता चल जाएगा कि उनका टिकट कंफर्म हुआ है या नहीं। इससे पहले यह जानकारी ट्रेन के डिपार्चर से सिर्फ 4 घंटे पहले ही मिल पाती थी, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कत होती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल ट्रेन का चार्ट उसके रवाना होने से चार घंटे पहले तैयार होता है। वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को तब पता चलता है कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं। रेलवे अब तैयारी कर रहा है कि जो काम 4 घंटे पहले होता था वह 24 घंटे पहले (railway ticket confirmation time) ही हो जाए। यानी 24 घंटे पहले ही चार्ट बन जाए।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नए सिस्टम को लेकर रेलवे की ओर से ट्रायल भी शुरू किया गया है। बीते 6 जून से यह सिस्टम राजस्थान के बीकानेर डिवीजन में फाइनल ट्रन रूप से स्टार्ट किया गया है जो अभी एक ट्रेन तक सीमित है। अब तक इसमें किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आई है। अगर यह सिस्टम सफल रहा, तो इसे जल्द ही पूरे देश में लागू किया जा सकता है।

    रेल यात्रियों को कैसे मिलेगी राहत?

    रेलवे का यह प्लान करोड़ों यात्रियों को बड़ी राहत (Indian Railways passenger relief) दे सकता है। चार घंटे के बजाय 24 घंटे पहले चार्ट तैयार होने से उन्हें ट्रेन रवाना होने के आखिरी समय का इंतजार जो नहीं करना होगा और पहले ही टिकट का स्टेटस पता चल सकेगा। यात्रियों के पास टाइम होगा कि अगर टिकट कंफर्म नहीं हो पाया है तो वे किसी दूसरे ट्रांसपोर्टेशन के बारे में सोच लें।

    आपको बता दें 21 मई को वेटिंग टिकट से जुड़ा एक और फैसला भी लिया गया था। इस नियम के बाद अब स्लीपर क्लास के टिकट को सिर्फ दो कैटेगरीज में ही अपग्रेड किया जाएगा। अब तक वेटिंग लिस्ट वाले यात्री का टिकट सीट उपलब्ध ना होने पर बुकिंग की गई कैटेगरी से ऊपर की कैटेगरी में अपग्रेड किया जाता था, लेकिन इस नियम में थोड़ा बदलाव हुआ है। नए नियम के मुताबिक स्लीपर क्लास के टिकट अब फर्स्ट एसी में अपग्रेड नहीं होंगे, भले ही यह बर्थ खाली ही क्यों ना रहे।