Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: यात्रा से कितने दिन पहले बुक कर सकते हैं ट्रेन-टिकट, इमरजेंसी में इस बात का रखें खास ख्याल

    Updated: Sun, 31 Mar 2024 11:15 AM (IST)

    ट्रेन से सफर करते हैं तो बुकिंग को लेकर नियमों की पूरी जानकारी होना जरूरी है। रेल यात्रियों को भारतीय रेलवे की ओर से एडवांस बुकिंग की सुविधा मिलती है ताकि वे यात्रा वाले दिन कन्फर्म सीट के साथ यात्रा कर सकें। हालांकि क्या आपके जेहन में कभी सवाल आया कि आप यात्रा से कितने दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं।

    Hero Image
    Indian Railway: यात्रा से कितने दिन पहले बुक कर सकते हैं ट्रेन-टिकट

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। ट्रेन से सफर करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद काम की साबित होने वाली है। क्या आप भी ऐन मौके पर ट्रेन की टिकट बुक करते हैं।

    इमरजेंसी में तो ऐसा करना किसी भी यात्री के लिए बड़ी मजबूरी होती है, लेकिन आप यह जानते होंगे कि भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को एडवांस में टिकट बुक करने की सुविधा देता है।

    क्या आपके जेहन में कभी सवाल आया कि आखिर यात्रा के कितने दिन पहले ट्रेन-टिकट बुक किया जा सकता है। आपके इसी सवाल का जवाब इस आर्टिकल के जरिए दे रहे हैं।

    यात्रा से कितने दिन पहले बुक कर सकते हैं ट्रेन-टिकट

    दरअसल, भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को यात्रा के ठीक 120 दिन पहले तक एडवांस में टिकट बुक करने की सुविधा देता है। यह जानकारी भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है।

    चार महीने पहले ही कर सकते हैं टिकट बुक

    भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों को यात्रा के चार महीने पहले ही टिकट बुक करने की सुविधा मिलती है ताकि वे आरामदायक यात्रा कर सकें।

    वहीं तत्काल की स्थिति में ट्रेन चलने के एक दिन पहले तक टिकट बुक किया जा सकता है। हालांकि, यहां कई यात्रियों को समय को लेकर गलतफेहमी की स्थिति भी बनी रहती है।

    भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर साफ किया गया है कि यात्री तत्काल की स्थिति में ट्रेन के प्रस्थान बिंदु से एक दिन पहले बुकिंग कर सकते हैं।

    जिस स्थान से जिस दिन ट्रेन बनकर चली है उसके एक दिन पहले तक बुकिंग की जा सकती है। अगर आप बीच रास्ते किसी स्टेशन से ट्रेन ले रहे हैं तो इस बात का खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Indian Railway: ट्रेन से सफर करने वाले यात्री ध्यान दें! कल से बदल रहा है ये नियम; अवैध वसूली पर लगेगी लगाम