Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: ट्रेन से सफर करने वाले यात्री ध्यान दें! कल से बदल रहा है ये नियम; अवैध वसूली पर लगेगी लगाम

    Updated: Sun, 31 Mar 2024 08:42 AM (IST)

    ट्रेन से रोजाना लाखों भारतीय सफर करते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे यात्रियों की जरूरतों का खास ख्याल रखता है। इसी कड़ी में यात्रियों के लिए समय-समय पर नई सुविधाएं पेश की जाती हैं। कल यानी 1 अप्रैल से ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए पेमेंट से जुड़ी नई सुविधा पेश हो रही है। यात्री अब क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट कर सकेंगे।

    Hero Image
    Indian Railway: ट्रेन से सफर करने वाले यात्री ध्यान दें! कल से बदल रहा है ये नियम

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। ट्रेन से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों की जरूरतों और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नए नियम लागू करती है।

    अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए और भी जरूरी हो जाती है। दरअसल, कल से नए महीने की शुरुआत हो रही है। इसी के साथ 1 अप्रैल से रेल यात्रियों को कुछ नई सुविधाएं पेश की जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, नया बदलाव पेमेंट से जुड़ा है। 1 अप्रैल से रेल यात्री ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देते हुए क्यू आर कोड स्कैनिंग की सुविधा पेश कर रही है।

    क्यूआर कोड स्कैन कर हो सकेंगे अब ये काम

    टिकट काउंटर पर हो सकेगी ऑनलाइन पेमेंट

    अब रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर से टिकट लेने के दौरान क्यूआर कोड स्कैन करने का विकल्प मिलेगा। यात्री अपनी सुविधा के मुताबिक, Google Pay और Phone Pay जैसे यूपीआई ऐप्स के साथ पेमेंट कर सकेगा।

    पार्किंग और फूड काउंटर पर हो सकेगी पेमेंट

    टिकट काउंटर के साथ यात्रियों के लिए पार्किंग और फूड काउंटर्स पर भी क्यू आर कोड की व्यवस्था रहेगी। यात्री क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे।

    हालांकि, कई स्टेशनों पर यह सुविधा पहले से भी मौजूद है।

    ये भी पढ़ेंः Rules change from 1 April 2024: Fastag से लेकर टैक्स, NPS तक 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए डिटेल

    जुर्माने की रकम ऑनलाइन जमा करना होगा आसान

    ट्रेन में बिना टिकट के सफर वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए जुर्माने की रकम भी अब तुरंत ऑनलाइन जमा की जा सकेगी। रेलवे स्टाफ के पास हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन की सुविधा रहेगी।

    इस डिवाइस में क्यूआर कोड को स्कैन कर यात्री ऑनलाइन जुर्माना भर सकेगा।