Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया की बड़ी कंपनियों में इंडियन ही बॉस! 15+ कंपनियों में CEO और COO; एक खरब डॉलर का कारोबार संभाल रहे

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 08:47 PM (IST)

    Indian CEOs एपल के COO सबीह खान का नाम उन भारतीयों की लिस्ट में शामिल हो गया है जो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों का चला रहे हैं। दुनिया की 35 से ज्यादा कंपनियों के CEO और COO जैसे पदों पर भारतीय काबिज हैं। और वे एक खरब डॉलर से ज्यादा का कारोबार संभाल रहे हैं। सबीह खान यूपी के रहने वाले हैं।

    Hero Image
    दुनिया की बड़ी कंपनियों में 14 सीईओ और एक सीओओ भारतीय मूल के हैं।

    नई दिल्ली| Indian CEOs : दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों के बॉस इंडियन ही हैं। ये साबित कर दिखाया है- सबीह खान ने, जिन्हें दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी टेक कंपनी एपल का COO बनाया गया है। 59 साल के सबीह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं। उनकी पांचवीं तक की पढ़ाई मुरादाबाद में ही हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के साथ सबीह उन भारतीयों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों का चला रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो दुनिया की 35 से ज्यादा कंपनियों के CEO और COO जैसे पदों पर हैं। और वे एक खरब डॉलर से ज्यादा का कारोबार संभाल रहे हैं। आज इस खबर आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप-15 भारतीयों के बारे में, जिनके हाथ में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की कमान है। 

    लिस्ट में 14 CEO और एक COO

    1. सुंदर पिचाई (Sundar Pichai), सीईओ; कंपनी- अल्फाबेट इंक (गूगल)
    2. सत्या नडेला (Satya Nadela), सीईओ; कंपनी- माइक्रोसॉफ्ट 
    3. शांतनु नारायण, सीईओ; कंपनी- एडोब
    4. अरविंद कृष्णा, सीईओ; कंपनी- आईबीएम
    5. जयश्री उल्लाल, सीईओ; कंपनी- अरिस्टा नेटवर्क्स
    6. जॉर्ज कुरियन, सीईओ; कंपनी- नेटएप 
    7. निकेश अरोड़ा, सीईओ; कंपनी- पालो ऑल्टो नेटवर्क्स
    8. संजय मेहरोत्रा, सीईओ; कंपनी- माइक्रोन टेक्नोलॉजी
    9. लीना नायर, सीईओ; कंपनी- शनेल 
    10. वसंत नरसिम्हन, सीईओ; कंपनी- नोवार्टिस
    11. रेवती अद्वैथी, सीईओ; कंपनी- फ्लेक्स
    12. लक्ष्मण नरसिम्हन, सीईओ; कंपनी- स्टारबक्स
    13. विवेक संकरण, सीईओ; कंपनी- अल्बर्ट्सन्स
    14. नील मोहन, सीईओ; कंपनी- यूट्यूब
    15. सबीह खान (Sabih Khan), सीओओ; कंपनी- एपल इंक (Apple Inc)

    कुछ कंपनियां टॉप-100 में

    इनमें से कई कंपनियां फॉर्च्यून 500 में शामिल हैं। और माइक्रोसॉफ्ट, अल्फाबेट, आईबीएम जैसी कंपनियां टॉप-100 में हैं। एक अनुमान के अनुसार, फॉर्च्यून 500 में भारतीय मूल के सीईओ की संख्या लगभग 10-12% है, और शीर्ष 100 में यह संख्या 8-12 के बीच हो सकती है।

    सबीह का यूपी से अमेरिका तक का सफर

    सबीह खान का जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश (Early Life in UP) के मुरादाबाद में हुआ था। स्कूल की पढ़ाई के दौरान वह सिंगापुर चले गए और फिर आगे चलकर अमेरिका में बस गए। उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डबल बैचलर डिग्री हासिल की और फिर रेन्सेलेयर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    यह भी पढ़ें- 10 के ₹600 बने तो किसी ने 5 साल में दिया 6000% का रिटर्न; शराब कंपनियों के वो 5 स्टॉक, जिन्होंने कर दिया मालामाल