10 के ₹600 बने तो किसी ने 5 साल में दिया 6000% का रिटर्न; शराब कंपनियों के वो 5 स्टॉक, जिन्होंने कर दिया मालामाल
Alcohol Beverage shares भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अल्कोहल बाज़ार है। साल 2024 के आकंड़ों के मुताबिक भारत में अल्कोहल बाजार 4.4 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया। जो दुनिया के 90 से ज्यादा देशों की GDP से भी ज्यादा है। ऐसे में आपको बताने जा रहे हैं शराब कंपनियों के उन 5 स्टॉक्स के बारे में जिन्होंने निवेशकों को मालामाल बना दिया है।

नई दिल्ली| Alcohol Beverage share returns : अगर आपने किसी शेयर में 10 रुपए इन्वेस्ट किए हों और पांच साल बाद वो 600 रुपए का हो जाए, तो आप क्या कहेंगे? यही किया है अल्कोहल बेवरेज सेक्टर के पांच शेयर्स ने। इनमें से किसी ने 1500% का रिटर्न दिया है तो किसी ने 6000% की मोटी कमाई करा निवेशकों को मालामाल बना दिया। ये शेयर सिर्फ 13 रुपए से लेकर 600 रुपए तक के हैं, जो 1000 रुपए तक पहुंच चुके हैं। आखिर कौन से हैं वो स्टॉक? आइए जानते हैं...
1. Tahmar Enterprises Ltd : छोटा शेयर लेकिन दिया बड़ा रिटर्न
तहमर इंटरप्राइजेज़ लिमिटेड का शेयर छोटा लेकिन तेजी से बढ़ता हुआ प्लेयर साबित हो रहा है। यह पिछले 5 साल में 1,876% का रिटर्न दे चुका है। हालांकि, पिछले एक साल में गिरावट रही है। लेकिन लंबी अवधि में शानदार रिटर्न दिए हैं। गुरुवार को BSE पर यह 13 से 14 रुपए Alcohol Beverage share price today) के बीच कारोबार कर रहा था। यह कंपनी देसी शराब के अलावा दूसरे कई प्रोडक्ट्स बनाती है।
- शेयर प्राइस- 13.44 रुपए
- मार्केट कैप : 134 करोड़ रुपए
- रेवेन्यू : 6.45 से 7.25 करोड़ रुपए
- 5 साल में CAGR रिटर्न: 83.42%
2. Som Distilleries and Breweries Ltd : 5 साल में 3 गुना किया पैसा
सोम डिस्टिलरीज़ एंड ब्रेवरीज लिमिटेड ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों का पैसा दो से तीन गुना किया है। 5 साल पहले कंपनी का शेयर सिर्फ 13 रुपए का था, जो अब 152 रुपए (Alcohol Beverage share price today) हो चुका है। इसने अब तक 1000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। गुरुवार को इसके शेयर में गिरावट देखी गई। इसके शेयर 157 से 152 रुपए के बीच ट्रेड कर रहे थे। कंपनी हंटर, ब्लैक फोर्ट और पावर जैसी बीयर बनाती है।
- शेयर प्राइस : 152.13 रुपए
- मार्केट कैप: 3,262 करोड़ रुपए
- रेवेन्यू : FY25: 1,442.90 करोड़ रुपए। पिछले साल से 12.67% ज्यादा।
- 5 साल में CAGR रिटर्न: 63.14%
3. Silver Oak (India) Ltd : 9 रुपए से 152 रुपए का हुआ स्टॉक
सिल्वर ओक इंडिया लिमिटेड का स्टॉक पांच साल में1500% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। जुलाई 2020 में इसके एक शेयर की कीमत 9.50 रुपए थी, जो अब 152 रुपए को क्रॉस कर चुकी है। शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 400.95 रुपए और लो 44.05 रुपए है। गुरुवार को कंपनी के शेयर 152.90 रुपए पर बंद हुए। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह स्टॉक छोटा है, लेकिन रिटर्न के मामले में मल्टीबैगर साबित हो चुका है। हालांकि अभी इसके मुनाफे में गिरावट देखी गई है। कंपनी प्रीमियम व्हिस्की और रम के अलावा कई दूसरे प्रोडक्ट्स भी बनाती है।
- शेयर प्राइस : 152.90 रुपए
- मार्केट कैप: 59 करोड़ रुपए़
- रेवेन्यू : 1.20 करोड़ रुपए
- 5 साल में CAGR रिटर्न: 74.38%
4. Tilaknagar Industries Ltd : पांच साल में पांच गुना किया पैसा
तिलकनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पांच साल में अपने निवेशकों का पैसा चार से पांच गुना कर दिया है। जुलाई 2020 में कंपनी का शेयर 18 रुपए का था, जो अब 341 रुपए का हो चुका है। कंपनी का 52 वीक का हाई लेवल 457 रुपए और लो लेवल 199.53 रुपए है। कंपनी पांच साल में 1,797.50% का रिटर्न दे चुकी है। हालांकि, गुरुवार को स्टॉक में गिरावट देखी गई, जो 344 रुपए से ओपन होकर 341.44 रुपए बंद हुआ। कंपनी प्रीमियम ब्रांडी, व्हिस्की, रम और जिन के अलावा कई प्रोडक्ट्स बनाती है।
- शेयर प्राइस : 341.44 रुपए
- मार्केट कैप: 6,673 करोड़ रुपए
- रेवेन्यू : 1,434 करोड़ रुपए
- 5 साल में CAGR रिटर्न: 80.74%
5. Piccadily Agro Industries Ltd : 10 हजार को बनाया डेढ़ लाख
पिकाडली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 5 साल में निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाया। अगर आपने 5 साल पहले 10,000 रुपए इन्वेस्ट किए होते तो वह अब तक डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा हो जाते। जुलाई 2020 में कंपनी का एक शेयर 9.69 रुपए का था, जो अब 595 रुपए से ज्यादा का हो गया है। यानी यह पांच साल में 6000% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 1019.90 रुपए और लो लेवल 483.45 रुपए है। गुरुवार को कंपनी के शेयर 593 से 599 रुपए के बीच ट्रेड हो रहे थे। यह कंपनी इंद्री व्हिस्की बनाती है।
- शेयर प्राइस : 595.75 रुपए
- मार्केट कैप: 5,540 करोड़ रुपए
- रेवेन्यू : 893 करोड़ रुपए
- 5 साल में CAGR रिटर्न: 127.58%
90 देशों की GDP से बड़ा है भारत का अल्कोहल बाजार
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अल्कोहल बाज़ार है। साल 2024 के आकंड़ों के मुताबिक, भारत का अल्कोहल का बाजार 4.4 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है, जो दुनिया के 90 से ज्यादा देशों की GDP से ज्यादा है। भारत में हर साल लगभग 6 अरब लीटर की खपत होती है। जो साल दर साल बढ़ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, साल 2019 में प्रति व्यक्ति (15+आयु) शुद्ध एल्कोहल की खपत 5.5 लीटर थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।