Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या अमीर लोग पीते हैं सबसे ज्यादा शराब? इस सर्वे ने खोली पोल; नहीं होगा यकीन

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 11:31 AM (IST)

    देश के एक तिहाई से अधिक अमीर लोग शराब का सेवन (alcohol consumption) नहीं करते हैं। 8.5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाले भारतीयों के बीच कराए गए सर्वेक्षण में 34% लोगों ने शराब न पीने की बात कही। व्हिस्की 32% अमीरों की पसंदीदा पेय है। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) 35% लोगों की पहली पसंद के साथ पसंदीदा भुगतान साधन है।

    Hero Image
    देश के एक तिहाई से अधिक अमीरों को शराब का सेवन करना पसंद नहीं है।

    नई दिल्ली। देश के एक तिहाई से अधिक अमीरों को शराब का सेवन करना पसंद नहीं है। बृहस्पतिवार को जारी एक सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह निष्कर्ष पेश किया गया। ‘मर्सिडीज-बेंज हुरुन इंडिया विलासिता उपभोक्ता सर्वेक्षण 2025’ में शामिल 150 करोड़पति भारतीयों में 34 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे शराब बिल्कुल नहीं पीते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सर्वेक्षण 8.5 करोड़ रुपये से अधिक की शुद्ध संपत्ति रखने वाले भारतीयों के बीच कराया गया है। सर्वेक्षण के मुताबिक, 32 प्रतिशत अमीरों ने व्हिस्की को पसंदीदा पेय बताया जबकि 11 प्रतिशत लोगों ने रेड वाइन और नौ प्रतिशत ने शैम्पेन को पसंद किया।

    इस सर्वेक्षण से धनाढ्यों की भुगतान आदतों के बारे में भी रोचक निष्कर्ष सामने आए हैं। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) उनका सबसे पसंदीदा भुगतान साधन बन गया है जिसे 35 प्रतिशत लोगों ने पहली पसंद बताया। इसके बाद नकद भुगतान (18 प्रतिशत), आरटीजीएस/एनईएफटी (16 प्रतिशत) और कार्ड (14 प्रतिशत) का स्थान रहा।

    इस अध्ययन रिपोर्ट के साथ जारी ‘मर्सिडीज-बेंज हुरुन इंडिया संपत्ति रिपोर्ट 2025’ के मुताबिक, देश के 0.31 प्रतिशत यानी 8.71 लाख परिवारों की कुल संपत्ति 8.5 करोड़ रुपये (10 लाख डॉलर) से अधिक है। मुंबई 1.42 लाख करोड़पति परिवारों के साथ ‘करोड़पतियों की राजधानी’ के रूप में शीर्ष पर है। इसके बाद दिल्ली (68,200) और बेंगलुरु (31,600) का स्थान है। राज्यों के स्तर पर महाराष्ट्र 1,78,600 करोड़पति परिवारों के साथ सबसे आगे है।

    यह भी पढ़ें: धौला कुआं बीएमडब्ल्यू हादसा:अल्कोहल टेस्ट में गगनप्रीत को क्लीन चिट, आरोपी दो दिन की न्यायिक हिरासत में