Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसी कोच में मिले भारी भरकम ट्रॉली बैग, कोई नहीं था मालिक… खबर मिलते ही पहुंची GRP, खोलकर देखा तो उड़े होश

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 03:31 PM (IST)

    इटावा जीआरपी ने मगध एक्सप्रेस से 54 बोतल ब्रांडेड अंग्रेजी शराब बरामद की जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये है। तस्कर जो बिहार में शराब बेचने की फिराक में थे मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जाँच जारी है। बिहार में शराब पर प्रतिबंध और आगामी चुनाव के कारण तस्करी की जा रही थी।

    Hero Image
    शराब तस्करों के मंसूबों पर जीआरपी ने फेरा पानी, बिहार ले जाई जा रही एक लाख की शराब पकड़ी

    जागरण संवाददाता, इटावा। मगध एक्सप्रेस से तस्करी करके बिहार ले जायी जा रही 54 बोतल ब्रांडेड अंग्रेजी शराब राजकीय रेलवे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देर रात जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने पर बरामद कर ली।

    हालांकि, पिछले बार की तरह अबकी बार भी शराब तस्कर जीआरपी से बच निकले। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई गई है। शराब की बोतलें नई अटैची और बैग में भरकर रखी गई थी।

    प्रभारी निरीक्षक जीआरपी दिनेश प्रकाश शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात जंक्शन पर संदिग्ध व्यक्ति एवं सामान की चेकिंग को लेकर अभियान चलाया जा रहा था। तभी टीम को ट्रेन के जरिए दिल्ली से बिहार तस्करी कर शराब ले जाने की सूचना मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर सघनता से रात्रि में ट्रेनों में स्टेशन के साथ ट्रेनों में चेकिंग शुरु की गई। मंगलवार रात्रि करीब दो बजे जंक्शन पर पहुंची गाड़ी संख्या 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट कोच नंबर एचए-1 में चेकिंग के दौरान तीन ट्राली बैग के साथ एक हैंड बैग भी संदिग्ध रखे मिले, जिसके संबंध में ट्रेन में सवार यात्रियों से पूछताछ की गई तो किसी ने उसके मालिक के संबंध में नहीं बताया।

    टीम ने तीनों ट्राली बैग एवं दो हैंड बैग को कब्जे में लेकर उनकी तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी ब्रांडेड शराब की जानी वाकर और रेड लेवल महंगी अंग्रेजी शराब की कुल 54 बोतलें बरामद हुई, जिसे जब्त कर आबकारी अधिनियम में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शराब सीज किया गया।

    प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश शर्मा ने बताया कि पकड़ी गई दिल्ली मार्का शराब की कीमत लगभग एक लाख के आसपास है। जिसे शराब तस्कर संभवत: दिल्ली से खरीदकर महंगे दामों में बेचने के लिए बिहार ले जाने की फिराक में थे, क्योंकि बिहार में शराब पर प्रतिबंध है और इन दिनों वहां चुनावी माहौल भी है।

    उन्होंने बताया कि शराब तस्करों की तलाश की जा रही है, साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि तस्कर ट्रेन में शराब को कैसे और किसकी मदद से लेकर चढ़े। इसकी जांच की जाएगी। एक लाख की शराब जब्त करने में उनके साथ एसआई कोमल कुंतल एवं पूरी टीम शामिल रही।

    यह भी पढ़ें- रात में प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी, दरवाजे पर अनजान दस्तक से दोनों को हुई हैरानी, पुलिस पहुंची तो खुली नई कहानी