Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jobs In IT Sector: मार्च में IT कंपनियों में होंगी 3.6 लाख भर्तियां, मिलेगी अच्छी सैलरी

    By NiteshEdited By:
    Updated: Fri, 18 Feb 2022 01:36 PM (IST)

    IT sector jobs मार्केट इंटेलिजेंस फर्म अनअर्थइनसाइट का कहना है कि इस साल मार्च तक 3.6 लाख लोगों को आईटी सेक्टर में जॉब मिल सकती है घरेलू कंपनियां चालू वित्त में वर्ष मार्च तक 3.6 लाख नए लोगों को नौकरी पर रखेंगी।

    Hero Image
    IT companies To Hire 3.6 Lakh Freshers By March

    नई दिल्ली, पीटीआइ। IT सेक्टर में जॉब तलाश रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है, मार्च तक सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियां 3.6 लाख लोगों को नौकरी देंगी। मार्केट इंटेलिजेंस फर्म अनअर्थइनसाइट ने गुरुवार को कहा कि IT companies क्षेत्र की घरेलू कंपनियां चालू वित्त में वर्ष मार्च तक 3.6 लाख नए लोगों को नौकरी पर रखेंगी। अनअर्थइनसाइट ने आईटी उद्योग पर अंतर्दृष्टि और पूर्वानुमान की अपनी रिपोर्ट में कहा कि आईटी क्षेत्र में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नौकरी छोड़ने की दर 22.3 प्रतिशत रही है। इससे पिछली यानी दूसरी तिमाही में यह संख्या 19.5 प्रतिशत थी जबकि चौथी तिमाही में इसके 22 से 24 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

    रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 से इस स्थिति में सुधार होगा और इस दौरान नौकरी छोड़ने वाले लोगों की संख्या 16 से 18 प्रतिशत तक आने की संभावना है। अनअर्थइनसाइट के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरव वासु का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों के दौरान देश में गंभीर कोरोना वायरस महामारी की लहर के बावजूद आईटी उद्योग की वृद्धि बरकरार है।

    यह भी पढ़ें: Mobile App के जरिये लोन लेने से फर्जीवाड़े की आशंका ज्यादा, इन बातों का रखें ख्याल

    उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में आईटी उद्योग द्वारा अबतक की सबसे अच्छी आय वृद्धि हासिल करने की संभावना है। UnearthInsight के अनुसार, आईटी क्षेत्र में काम के बदले वेतनमान भी अच्छा है और लोगों को नौकरी के बाद आगे विकास की संभावनाएं तलाशनी पड़ती हैं, जिसके अच्छे परिणाम मिलते हैं। रिपोर्ट का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में आईटी उद्योग का राजस्व 19-21% बढ़ेगा और यह अब तक का सबसे अधिक होगा।

    यह भी पढ़ें: आधार से आपका पैन लिंक है या नहीं, घर बैठे ऐसे करें चेक

    यह भी पढ़ें: इन बैंकों के ग्राहक बिना कार्ड के भी ATM से निकाल सकते हैं पैसा, जानिए कैसे

    comedy show banner
    comedy show banner