Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश की इकोनॉमी में चालू वित्त वर्ष में आ सकती है 9.4 फीसद की गिरावट, फिच रेटिंग्स का अनुमान

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jan 2021 08:31 AM (IST)

    फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) का अनुमान है कि कोरोनावायरस महामारी की वजह से चालू वित्त वर्ष में देश की इकोनॉमी में 9.4 फीसद का संकुचन देखने को मिल सकता है। रेटिंग एजेंसी का ये हालिया अनुमान पूर्व की तुलना में 1.1 फीसद के सुधार को दिखाता है।

    Hero Image
    वित्त वर्ष 2021-22 में देश की इकोनॉमी में 11 फीसद की वृद्धि देखने को मिल सकती है।

    न्यूयॉर्क, एएनआइ। फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) का अनुमान है कि कोरोनावायरस महामारी की वजह से चालू वित्त वर्ष में देश की इकोनॉमी में 9.4 फीसद का संकुचन देखने को मिल सकता है। रेटिंग एजेंसी का ये हालिया अनुमान पूर्व की तुलना में 1.1 फीसद के सुधार को दिखाता है। विश्व के अलग-अलग हिस्सों में वैक्सीन कार्यक्रम को लागू किए जाने से ग्रोथ से जुड़े जोखिम में कमी आई है। फिच ने कहा है कि अग्रिम संकेतक इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि घरेलू अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है। इस तरह वित्त वर्ष 2021-22 में देश की इकोनॉमी में 11 फीसद की वृद्धि देखने को मिल सकती है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (यह भी पढ़ेंः Post Office RD Account: पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट में ऑनलाइन जमा कर सकते हैं पैसा, जानिए पूरी डिटेल) 

    सीनियर डायरेक्टर डंकन इन्स केर ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में 9.4 फीसद के रिकॉर्ड संकुचन के बाद बुनियादी प्रभाव के चलते वित्त वर्ष 2021-22 में देश की इकोनॉमी में 11 फीसद की वृद्धि देखने को मिल सकती है।

    उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिदिन आने वाले नए मामलों में कमी आई है लेकिन अब भी इसका स्तर उच्च बना हुआ है। उनके मुताबिक मजबूत आर्थिक रिकवरी के लिए वैक्सीन को सफलता से लागू करना अहम होगा। 

    फिच ने कहा है कि भारत ने पूरी आबादी को कवर करने वाले विभिन्न वैक्सीन के लिए प्री-ऑर्डर किया हुआ है। भारत ने ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनका के 50 करोड़ खुराक सहित 1.6 अरब खुराक प्री-ऑर्डर कर चुका है।

    उन्होंने कहा कि वैक्सीन कार्यक्रम को लागू किए जाने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े नियमों में समय के साथ ढील दी जाएगी और इससे सेंटिमेंट को मजबूती मिलेगी।  

    (यह भी पढ़ेंः Mukesh Ambani दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में फिसलकर 13 वें स्थान पर आए, RIL के शेयरों में गिरावट से घटी संपत्ति)

    (यह भी पढ़ेंः Sovereign Gold Bond: आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, निवेश से पहले जान लीजिये ये जरूरी बातें)

    comedy show banner
    comedy show banner