Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया में चमक रही भारत की अर्थव्यवस्था, बदहाल हुआ पाकिस्तान; GDP के आंकड़े बता रहे सच्चाई

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sat, 03 Jun 2023 09:30 PM (IST)

    आज के समय में अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भारत और पाकिस्तान में कोई मुकाबला नहीं है। दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं में जमीन आसमान का अंतर है। भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया के टॉप देशों में शामिल है वहीं पाकिस्तान डिफॉल्ट की कगार पर है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    India vs Pakistan Economy Comparison GDP Growth rate

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत की जीडीपी इन दिनों तेजी से बढ़ रही है। हाल में आए जीडीपी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 7.2 प्रतिशत रही है। मार्च तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 6.1 प्रतिशत रही है। भारत की जीडीपी के आंकड़े अनुमान से अच्छे आए हैं। भारत की जीडीपी ऐसे समय पर विकास कर रही है, जब पश्चिमी देशों की अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका जताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के हालात इन दिनों खराब होते जा रहे हैं। आटा, दाल से लेकर पेट्रोल-डीजल की कमी होती जा रही है। कम फॉरेक्स के साथ-साथ बढ़ती महंगाई भी वहां चिंता का विषय बनी हुई है।

    पाकिस्तान जीडीपी की विकास दर क्या है?

    कम फॉरेक्स रिजर्व और अधिक कर्ज होने के कारण पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था संकट में बनी हुई और डिफॉल्ट होने का खतरा बना है। पाकिस्तान की ओर से स्वयं वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जीडीपी अनुमान 2 प्रतिशत से घटाकर 0.29 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, कृषि क्षेत्र की अनुमानित वृद्धि दर 1.55 प्रतिशत, औद्योगिक क्षेत्र में -2.94 प्रतिशत और सर्विसेज सेक्टर की ग्रोथ 0.86 प्रतिशत रहने का अुनमान जताया गया है।

    पाकिस्तान में महंगाई ने भी 55 सालों का उच्चतम स्तर को छू लिया है और 38 प्रतिशत के करीब है। वहीं, विदेशी मुद्रा भंडार 4 अरब डॉलर के करीब पहुंच गया है। वहीं, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डॉलर पहुंच गया है।

    भारत में नहीं मंदी का कोई खतरा

    एक तरफ ब्याज दर बढ़ने और महंगाई के कारण दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाएं तेजी से लड़खड़ा रही हैं। वहीं, दुनिया के बड़े संस्थान ये भारत में मंदी की बात को नकार चुके हैं और मौजूदा समय में भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बनी हुई है।