Piyush Goyal: भारत ने IPEF के व्यापार समूह से खुद को रखा अलग, दो देशों के साथ FTA जल्द
गोयल ने कहा कि व्यापार से संबंधित समूह में सभी देशों के बीच खासकर पर्यावरण श्रम डिजिटल व्यापार सार्वजनिक खरीद से संबंधित रूपरेखा के बारे में व्यापक सहमति बननी अभी बाकी है। ब्रिटेन के साथ चल रही एफटीए वार्ता इस माह के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है।

लास एंजिल्स, एजेंसी। भारत ने 14 सदस्यीय हिन्द-प्रशांत आर्थिक प्रारूप (IPEF) के व्यापार समूह से फिलहाल खुद को अलग रखा है। हालांकि, बाकी तीन क्षेत्रों- आपूर्ति श्रृंखला, हरित अर्थव्यवस्था और निष्पक्ष अर्थव्यवस्था से जुड़ने का फैसला किया है। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका में आयोजित आइपीईएफ की दो दिवसीय मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद कहा कि भारत इस संगठन के व्यापार समूह का हिस्सा बनने को लेकर बातचीत जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि व्यापार समूह का औपचारिक रूप से हिस्सा बनने के पहले भारत इसकी रूपरेखा के बारे में स्पष्टता आने का इंतजार करेगा।
कुछ विषयों पर अभी सहमति बननी बाकी है
गोयल ने कहा कि व्यापार से संबंधित समूह में सभी देशों के बीच खासकर पर्यावरण, श्रम, डिजिटल व्यापार, सार्वजनिक खरीद से संबंधित रूपरेखा के बारे में व्यापक सहमति बननी अभी बाकी है। हमें यह देखना है कि सदस्य देशों को व्यापार से संबंधित किस तरह के लाभ होंगे। उन्होंने इस बारे में भी अनिश्चितता जताई कि इस प्रारूप के तहत एक उभरती अर्थव्यवस्था की जरूरतों को पूरा करने के लिए किफायती एवं कम लागत वाली ऊर्जा को लेकर किसी तरह का भेदभाव तो नहीं किया जाएगा।
इस वर्ष के अंत तक दो और एफटीए की उम्मीद
पीयूष गोयल ने उम्मीद जताई कि भारत इस वर्ष के अंत तक दो देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौता (FTA) कर लेगा। भारत ने इसी वर्ष यूएई और आस्ट्रेलिया के साथ एफटीए किया है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के साथ चल रही एफटीए वार्ता इस माह के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है। इसके अलावा कनाडा के साथ वार्ता तेज गति से चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।