Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाक के बैंक एक दूसरे की धरती पर खोलेंगे शाखाएं

    By Edited By:
    Updated: Fri, 17 Jan 2014 09:26 AM (IST)

    भारत और पाकिस्तान अपने तीन-तीन बैंकों को एक-दूसरे देश में शाखाएं खोलने की इजाजत देने की तैयारी कर रहे हैं। भारत दौरे पर आए पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने यह जानकारी दी। खान के मुताबिक इससे दोनों देशों के आपसी व्यापार में बढ़ोतरी और कारोबारी संबंधों में मजबूती आएगी। इससे पहले अगस्त 2012 म

    इस्लामाबाद। भारत और पाकिस्तान अपने तीन-तीन बैंकों को एक-दूसरे देश में शाखाएं खोलने की इजाजत देने की तैयारी कर रहे हैं। भारत दौरे पर आए पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने यह जानकारी दी। खान के मुताबिक इससे दोनों देशों के आपसी व्यापार में बढ़ोतरी और कारोबारी संबंधों में मजबूती आएगी। इससे पहले अगस्त 2012 में दोनों देश एक-दूसरे के दो बैंकों को पूर्ण बैंकिंग लाइसेंस जारी करने पर सहमत हुए थे। हालांकि, कारोबारी संबंधों को सामान्य बनाने की यह कवायद परवान नहीं चढ़ सकी क्योंकि पाकिस्तान भारत को सबसे तरजीही देश (एमएफएन) दर्जा देने की पिछले साल जनवरी में की गई प्रतिबद्धता पूरी करने में असफल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि हमने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के सामने अपना पक्ष रखा है कि बंदिशों में कमी लाई जाए और साझेदारी में शामिल होने वाले बैंकों की संख्या दो तक सीमित न रखी जाए। जरूरी शर्तो को पूरा करने वाले बैंक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल हम तीन बैंकों को एक-दूसरे देश में शाखाएं खोलने की इजाजत देने की तैयारी कर रहे हैं।

    एटीएम से मुफ्त ट्रांजेक्शन सीमित करने पर विचार करेगा आरबीआई

    एक-दूसरे की धरती पर बैंक शाखाएं खोलने का विचार भारतीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के हालिया भारत दौरे के समय भी उठाया था। नई दिल्ली में हो रहे सार्क बिजनेस समिट में हिस्सा लेने आए खान ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने आरबीआइ को भेजे पत्र में कहा है कि तीन बैंक भारत में अपनी शाखाएं खोलना चाहते हैं। यह मंजूरी कब तक मिलेगी इस बारे में अभी नहीं कहा जा सकता। इस दिशा में काम हो रहा है।

    दो साल में सब के पास होगा बैंक खाता

    वर्ष 2012 में भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ इंडिया को पाकिस्तान में परिचालन की इजाजत दी गई थी। इसके अलावा, पाकिस्तान के नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान और निजी बैंक यूनाइटेड बैंक लिमिटेड को भारत में कारोबार की इजाजत दी गई थी।