Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India INX के सदस्य अब गिफ्ट सिटी के जरिए मॉस्को एक्सचेंज में कर सकेंगे कारोबार

    India INX एक बयान के अनुसार इस साझेदारी के जरिए भारतीय निवेशक मॉस्को एक्सचेंज (एमओईएक्स) में कारोबार कर सकेंगे। एक्सचेंज रूस के इक्विटी बॉन्ड डेरिवेटिव विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार और मुद्रा बाजार के लिए मुख्य कारोबारी मंच है।

    By NiteshEdited By: Updated: Tue, 11 Jan 2022 06:59 AM (IST)
    Hero Image
    India INX members can now access Moscow Exchange via GIFT City

    नई दिल्ली, पीटीआइ। लंदन स्थित ब्रोकर-डीलर सोवा कैपिटल ने सोमवार को कहा कि उसने एक समझौता किया है, जिसके तहत इंडिया आईएनएक्स के सदस्यों और उनके ग्राहकों को रूस के बाजार तक पहुंच मिलेगी। एक बयान के अनुसार इस साझेदारी के जरिए भारतीय निवेशक मॉस्को एक्सचेंज (एमओईएक्स) में कारोबार कर सकेंगे। एक्सचेंज रूस के इक्विटी, बॉन्ड, डेरिवेटिव, विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार और मुद्रा बाजार के लिए मुख्य कारोबारी मंच है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

    इंडिया आईएनएक्स ग्लोबल एक्सेस आईएफएससी लिमिटेड, बीएसई के इंडिया आईएनएक्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। कंपनी ने एक मंच शुरू किया है, जिसके जरिए भारतीय ग्राहक विदेशी शेयरों का कारोबार कर सकते हैं। यह गिफ्ट आईएफएससी में स्थापित भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज है।

    यह भी पढ़ें: Mobile App के जरिये लोन लेने से फर्जीवाड़े की आशंका ज्यादा, इन बातों का रखें ख्याल

    सोवा कैपिटल के निदेशक (बिक्री) तातियाना प्रिमक ने कहा, ‘‘हमें इंडिया आईएनएक्स के साथ गठजोड़ के जरिए भारतीय निवेशकों को मास्को एक्सचेंज के सभी खंड़ों - इक्विटी, शेयर, डेरिवेटिव, विदेशी मुद्रा विनिमय हाजिर बाजार - तक पहुंच मुहैया कराने की खुशी है।’’प्रिमक ने कहा, हम दृढ़ता से महसूस करते हैं कि हमारा सहयोग मॉस्को एक्सचेंज और भारत आईएनएक्स के बीच पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापारिक संबंधों के लिए नई संभावनाएं खोलता है और भारत और रूस के बीच वित्तीय संबंधों को और गहरा करेगा। इंडिया आईएनएक्स के एमडी और सीईओ वी बालासुब्रमण्यम ने कहा कि यह साझेदारी अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव को और बढ़ाएगी और इंडिया आईएनएक्स प्लेटफॉर्म पर अधिक भागीदारी को आकर्षित करेगी। इससे पहले भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोवा कैपिटल के माध्यम से भारत INX के सदस्यों के लिए मास्को एक्सचेंज में ट्रेडिंग एक्सेस को मंजूरी दी थी।

    यह भी पढ़ें: इन बैंकों के ग्राहक बिना कार्ड के भी ATM से निकाल सकते हैं पैसा, जानिए कैसे