Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वो दिन दूर नहीं, जब...', PM Modi के हाथ में आई देश की पहली 'मेड इन इंडिया चिप', अब अमेरिका-चीन की जरूरत नहीं!

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 02:34 PM (IST)

    दिल्ली में सेमिकॉन इंडिया 2025 के उद्घाटन में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत की पहली स्वदेशी (First Made in India Chip) चिप सौंपी। वैष्णव ने पीएम मोदी को इसरो की सेमिकॉन्डक्टर लैब द्वारा बनाई गई विक्रम 32-बिट प्रोसेसर (Vikram 32 Chip) चिप दी। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब पूरी दुनिया कहेगी डिजाइन इन इंडिया मेड इन इंडिया।

    Hero Image
    इस चिप का नाम 'विक्रम 32-बिट प्रोसेसर' है, जिसे इसरो की लैब में बनाया गया है।

    नई दिल्ली| अब हमें चिप्स के लिए अमेरिका, चीन या फिर ताईवान की ओर ताकने की जरूरत नहीं। भारत अपनी जरूरत की चिप खुद बनाएगा। दो सितंबर, मंगलवार को दिल्ली में सेमिकॉन इंडिया 2025 के उद्घाटन में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत की पहली स्वदेशी चिप (First Made in India Chip) सौंपी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैष्णव ने पीएम मोदी को इसरो की सेमिकॉन्डक्टर लैब द्वारा बनाई गई 'विक्रम 32-बिट प्रोसेसर' चिप (Vikram 32 Chip) दी। इसके साथ ही चार अन्य प्रोजेक्ट्स की टेस्ट चिप्स भी पेश की गईं। खास बात ये कि 'विक्रम चिप' को लॉन्च व्हीकल की कठिन परिस्थितियों में टेस्ट किया जा चुका है।

    यानी, ये चिप अंतरिक्ष मिशनों में भी काम आएगी। इस मौके पर वैष्णव ने कहा, 'कुछ साल पहले पीएम मोदी के विजन के साथ हमने इंडिया सेमिकॉन्डक्टर मिशन शुरू किया था। सिर्फ साढ़े तीन साल में दुनिया भारत को भरोसे से देख रही है।

    आज हमने पहली मेड इन इंडिया चिप पीएम को दी। पांच सेमिकॉन्डक्टर यूनिट्स का निर्माण तेजी से चल रहा है।' इवेंट के दौरान अश्विणी वैष्णव ने 'विक्रम' चिप की पहली झलक पेश की। साथ ही उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।

    'पूरी दुनिया कहेगी कि...'

    पीएम मोदी ने कहा, 'वो दिन दूर नहीं है, जब भारत की सबसे छोटी चिप दुनिया के सबसे बड़े चेंज को ड्राइव करेगी।' उन्होंने आगे कहा कि, 'हां, हमारा सफर देरी से जरूर शुरू हुआ है, लेकिन हमें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता।

    वो दिन दूर नहीं, जब पूरी दुनिया कहेगी, डिजाइन इन इंडिया, मेड इन इंडिया। हम दुनिया के भरोसेमंद पार्टनर हैं। हमारे कोशिशों की हर बिट सफल हो, हर बाइट इनोवेशन से युक्त हो। हमारा सफर एरर फ्री और हाई परफॉर्मेंस से भरपूर हो।'

    चिप्स इंडस्ट्री को सरकार का सपोर्ट

    2021 में शुरू हुए इंडिया सेमिकॉन्डक्टर मिशन के तहत सरकार ने 76,000 करोड़ रुपए की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम लॉन्च की। इसमें से 65,000 करोड़ रुपए का निवेश हो चुका है।

    गुजरात के साणंद में हाल ही में एक पायलट OSAT लाइन शुरू हुई, जहां जल्द ही चिप्स बनना शुरू होंगी। डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के तहत 23 चिप डिजाइन प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है, जो डिफेंस, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और एनर्जी सिस्टम्स में मदद करेंगे।

    यह भी पढ़ें- Step up EMI: लोन लेने वालों के लिए स्मार्ट ट्रिक, जल्दी चुकाएं कर्ज और बचाएं पैसा; समझें पूरा प्रोसेस

    भारत पहले से ही डिजाइन का बादशाह

    भारत चिप डिजाइन में पहले से ही दुनिया में बड़ा नाम है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर के 20% चिप डिजाइन इंजीनियर्स भारत में हैं। क्वालकॉम, इंटेल, एनवीडिया जैसी दिग्गज कंपनियों के डिजाइन सेंटर बेंगलुरु, हैदराबाद और नोएडा में हैं। भारत डिजाइन के मामले में दुनिया का लीडर बन चुका है।

    सेमिकॉन इंडिया 2025 का जलवा  

    तीन दिन का सेमिकॉन इंडिया 2025 भारत को न सिर्फ डिजाइन बल्कि चिप बनाने और पैकेजिंग में भी नंबर वन बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। भारत का टैलेंट, सरकारी सपोर्ट और मजबूत नीतियां इसे सेमिकॉन्डक्टर की दुनिया में सुपरपावर बनाएंगी।