Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Step up EMI: लोन लेने वालों के लिए स्मार्ट ट्रिक, जल्दी चुकाएं कर्ज और बचाएं पैसा; समझें पूरा प्रोसेस

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 05:02 PM (IST)

    लोन चुकाने का एक स्मार्ट तरीका है- स्टेप-अप ईएमआई (Step-up emi calculator)। आजकल कई बैंक और NBFC यह सुविधा दे रहे हैं। इसमें आपकी EMI शुरुआत में कम रहती है और हर साल थोड़ी-थोड़ी बढ़ती जाती है। यानी पहले साल आप कम दबाव महसूस करेंगे और बाद में जब आपकी इनकम बढ़ेगी तो ज्यादा EMI देकर लोन जल्दी चुकता कर सकेंगे।

    Hero Image
    स्टेप-अप ईएमआई लोन चुकाने का आसान तरीका है।

    नई दिल्ली| अगर आपने बैंक से लोन ले रखा है और हर महीने ईएमआई (EMI) भर-भरकर परेशान हो रहे हैं, तो आपके लिए एक स्मार्ट ऑप्शन मौजूद है। जिसका नाम है स्टेप-अप ईएमआई (Step-up emi calculator)। आजकल कई बैंक और NBFC यह सुविधा दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें आपकी EMI शुरुआत में कम रहती है और हर साल थोड़ी-थोड़ी बढ़ती जाती है। यानी पहले साल आप कम दबाव महसूस करेंगे और बाद में जब आपकी इनकम बढ़ेगी, तो ज्यादा EMI देकर लोन जल्दी चुकता कर सकेंगे।

    कैसे काम करती है स्टेप-अप EMI?

    साधारण EMI में हर महीने एक तय रकम भरनी होती है। लेकिन स्टेप-अप EMI में शुरुआत की किस्त कम रखी जाती है और साल-दर-साल EMI बढ़ाई जाती है। मान लीजिए आपकी सैलरी हर साल 7-10% बढ़ती है, तो उसी हिसाब से EMI भी बढ़ाई जाती है।

    यह भी पढ़ें- SIP या फिर लमसम, म्यूचुअल फंड में कौन देता है ज्यादा रिटर्न? पांच पॉइंट में समझें पूरा कैलकुलेशन

    ₹20 लाख के लोन से समझिए

    अगर कोई 20 लाख का लोन 20 साल के लिए लेता है और नॉर्मल EMI चुनता है, तो मान लीजिए उसकी औसत EMI 8.5% की सालाना ब्याज दर से 19,300 रुपए प्रति माह होगी। लेकिन अगर वही शख्स स्टेप-अप EMI लेता है, तो शुरुआत में EMI कम, जैसे 15,000 रुपए के आसपास होगी।

    हर साल इसमें 7-8% का इजाफा होगा। यानी दूसरे साल EMI करीब 16,000 रुपए हो जाएगी, तीसरे साल 17,200 हजार रुपए और ऐसे ही यह आगे बढ़ती रहेगी।

    स्टेप-अप ईएमआई से फायदा क्या ?

    1. शुरुआत का बोझ कम- लोन लेते ही EMI का दबाव कम रहेगा।
    2. इनकम से मैच- जैसे-जैसे सैलरी बढ़ेगी, वैसे-वैसे EMI भी बढ़ेगी।
    3. लोन जल्दी चुकाने का मौका- अगर आप शुरुआत से ही थोड़ा-थोड़ा ज्यादा EMI भरते हैं, तो ब्याज का बोझ कम होगा और लोन जल्दी खत्म हो सकता है।
    4. कम ब्याज भुगतान- मान लीजिए नॉर्मल EMI में आपने पूरे 20 साल में 26 लाख तक ब्याज चुकाया, लेकिन स्टेप-अप EMI से इसे 3-4 लाख तक कम किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- FD vs Gold: निवेश के लिए क्या है सही, किसने 1 लाख के बनाए ₹8 लाख? 5 पॉइंट में समझें सबकुछ

    लोन वालों के लिए क्या समझना जरूरी है?

    1. अगर आपकी इनकम हर साल बढ़ती है, तो यह स्कीम आपके लिए फायदेमंद है।
    2. लेकिन अगर इनकम स्थिर है और बढ़ने की उम्मीद कम है, तो यह प्लान भारी पड़ सकता है।
    3. बेहतर है कि आप लोन लेते समय बैंक से स्टेप-अप EMI का पूरा कैलकुलेशन पूछ लें।
    4. नतीजा यह कि स्टेप-अप EMI से आप लोन का दबाव घटा सकते हैं, ब्याज में बचत कर सकते हैं और अपनी जेब के हिसाब से EMI एडजस्ट कर सकते हैं।

    "शेयर मार्केट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"