Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 फीसदी बढ़ी घरेलू यात्रियों की संख्या, मई में 132 लाख से अधिक लोगों ने भरी उड़ान

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Thu, 15 Jun 2023 10:07 PM (IST)

    डीजीसीए ने आज लेटेस्ट आंकड़े जारी करते हुए बताया कि घरेलू यात्रियों की संख्या 15 फीसदी बढ़कर 132.67 लाख यात्री हो गई है। पिछले महीने डंडिगो एयरलाइन और टाटा ग्रुप की सभी तीन एयरलाइन की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है।

    Hero Image
    Number of domestic passengers increased by 15 percent, 132.67 lakh passengers flew in May

    नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: देश में तेजी घरेलू यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के डेटा के मुताबिक मई 2023 में भारत का घरेलू हवाई यात्री ट्रैफिक 15 फीसदी बढ़ा है।

    डीजीसीए के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार यात्रियों की संख्या साल-दर-साल 15 फीसदी बढ़कर 132.67 लाख हो गई है।

    इंडिगो का बढ़ा मार्केट शेयर

    आपको बता दें कि एक साल पहले की अवधि में देश का घरेलू हवाई यात्री यातायात 114.67 लाख था। डीजीसीए के आंकड़ों के मुताबिक, बजट एयरलाइन इंडिगो ने पिछले महीने अपने मार्केट शेयर को 57.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 61.4 प्रतिशत कर लिया है। मई में इंडिगो एयरलाइन से कुल 81.10 लाख यात्रियों ने उड़ाने भरी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा ग्रुप के एयरलाइन का भी बढ़ा मार्केट शेयर

    डीजीसीए के आंकड़ों के मुताबिक मई 2023 में टाटा ग्रुप की सभी तीन एयरलाइन एयर इंडिया, एयरएशिया इंडिया और विस्तारा एयरलाइन के मार्केट शेयर में वृद्धि हुई है।

    एयर इंडिया कि मार्केट हिस्सेदारी 9.4 प्रतिशत, एयरएशिया इंडिया कि मार्केट हिस्सेदारी 7.9 प्रतिशत और विस्तारा एयरलाइन कि मार्केट हिस्सेदारी 9 प्रतिशत बढ़ी है। एयर इंडिया से मई में 12.44 लाख, विस्तारा से 11.95 लाख और एयरएशिया इंडिया से 10.41 लाख यात्रियों ने उड़ाने भरी।

    अगर इन तीनों एयरलाइन को मिला दें कि मई 2023 में इन तीन एयरलाइनों से कुल 34.8 लाख यात्रियों ने उड़ाने भरी है जो घरेलू हवाई यात्री यातायात का 26.3 प्रतिशत थी।

    अकासा एयर का भी बढ़ा मार्केट शेयर

    अगस्त 2022 में शुरू हुई अकासा एयर के मार्केट शयेर में वृद्धि हुई है। अप्रैल 2023 में 4 प्रतिशत की तुलना में पिछले महीने अकासा एयर का मार्केट शेयर बढ़कर 4.8 प्रतिशत हो गई।

    डेटा के अनुसार, समय की पाबंदी के मापदंडों पर, अकासा एयर ने मई में चार प्रमुख मेट्रो हवाई अड्डों से सभी घरेलू वाहकों में सबसे अधिक 92.6 प्रतिशत का ऑन-टाइम प्रदर्शन दर्ज किया है।

    पिछले महीने गो फर्स्ट एयरलाइन के प्लेन की ग्राउंडिंग देखी गई। आपको बता दें कि गो फर्स्ट, जो वर्तमान में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में दिवाला कार्यवाही से गुजर रहा है, ने 3 मई से उड़ान नहीं भरी है।