Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Go First Airline: क्या फिर से शुरू हो पाएगी गो फर्स्ट एयरलाइन? जानिए क्या है कंपनी की योजना

    Go First Airline गो फर्स्ट एयरलाइन की ओर से संचालन बंद हुए करीब एक महीना हो गया है। कंपनी द्वारा डीजीसीए को एक रिवाइवल प्लान भी पेश किया गया है। आइए जानते हैं विस्तार से... (जागरण फाइल फोटो)

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 03 Jun 2023 01:50 PM (IST)
    Hero Image
    Go First Airline revival plan Know Details here

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आर्थिक संकट में घिरी गो फर्स्ट एयरलाइन को दोबारा से शुरू करने की कवायद चल रही है। इसे लेकर नागिरक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) गो फर्स्ट से रिवाइवल प्लान मांग चुका है। वहीं, एयरलाइन भी डीजीसीए को इसे सौंप चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है गोफर्स्ट का रिवाइवल प्लान?

    गो फर्स्ट की ओर से 6 महीने का रिवाइवल प्लान डीजीसीए को सौंपा गया है। एयरलाइन ने बताया है कि कुल 26 ऑपरेशनल विमानों और 400 पायलटों के साथ एयरलाइन दोबारा से अपना संचालन शुरू कर सकती है। कंपनी ने चार्टर्ड उड़ानों को शुरू करने की योजना भी बनाई है।

    किन मार्गों पर उड़ानें शुरू करने की है योजना

    एयरलाइन की ओर से बताया गया है कि पुणे, बागडोगरा, गोवा, दिल्ली- श्रीनगर और दिल्ली, लेह से लिए कंपनी उड़ानें शुरू कर सकती है।

    क्यों बंद किया गो फर्स्ट एयरलाइन ने संचालन?

    गो फर्स्ट एयरलाइन की ओर से वित्तीय संकट से चलते संचालन 3 मई को बंद कर दिया गया था। कंपनी की ओर से तब से लगातार संचालन बंद रखने की तिथि को आगे बढ़ाया जा रहा है। वहीं, यात्रियों को रिफंड पर कंपनी की ओर से कहा गया कि पूरा रिफंड ऑरिजन मोड से वापस कर दिया जाएगा। यानी अगर आपने टिकट ऑनलाइन बुक किया है तो ऑनलाइन आपके खाते में पैसे आ जाएंगे और अगर आपने टिकट एजेंट से बुक कराया है तो पैसे सीधे आपके खाते में आ जाएंगे।

    कंपनी ने दिवालिया प्रक्रिया के भी आवेदन कर दिया था और 10 मई को एनटीएलटी की ओर से स्वैच्छिक दिवालिया समाधान याचिका को स्वीकार भी लिया गया था।

    विमान वापस करने का बढ़ रहा दबाव

    गो फर्स्ट की ओर से संचालन बंद रखने का काफी नुकसान हो रहा है। गो फर्स्ट को विमान लीज पर देने वाली कंपनियां वापस एयरक्राप्ट मांग रही हैं। इसे लेकर कई विमान लीज पर देने वाली कंपनियां डीजीसीए के पास याचिका दायर कर चुकी हैं और इसे लेकर फैसला होना बाकी है।