डॉलर की चमक को फीका करेगा रुपया, 18 देशों के साथ स्थानीय मुद्रा में व्यापार करने पर बनी सहमति

भारत के साथ रुपये में विदेशी व्यापार करने को लेकर बड़ी संख्या में देश रुचि दिखा रहे हैं। रूस और यूनाटेड किंगडम के साथ अब तक कुल 18 देशों के 60 स्पेशल रुपया वोस्ट्रो अकाउंट खोले जा चुके हैं। (जागरण फाइल फोटो)