Move to Jagran APP

Income Tax जमा करने की आखिरी तारीख, आज नहीं फाइल किया ITR तो मिल सकता है नोटिस

ITR Filling Last Date देरी से आयकर जमा करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। इसके बाद आप आयकर जमा नहीं पाएंगे। वहीं अगर आप आयकर के दायरे में आते हैं तो इसके बाद आपको इनकम टैक्स से नोटिस भी मिल सकता है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaPublished: Sat, 31 Dec 2022 10:35 AM (IST)Updated: Sat, 31 Dec 2022 10:35 AM (IST)
Belated Income Tax Retrun Filling last date (Jagran File Photo)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Belated Income Tax Retrun Filling Last Date अगर आप आयकर के दायरे में आते हैं और अभी तक आईटीआर फाइल नहीं किया है, तो असेसमेंट इयर 2022-23 (AY2022-23) के लिए लेट फीस के साथ आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। वहीं, अगर आप इस तारीख तक रिटर्न नहीं भरते हैं, तो आपकी फाइनेंशियल प्रोफाइल के लिए अच्छा नहीं होगा।

loksabha election banner

इन लोगों को जमा करना होगा आईटीआर

ऐसे लोग जिनकी सैलेरी या बिजनेस से टैक्सेबल आय 5 लाख से अधिक है और आईटीआर जमा करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई,2022 तक किसी कारणवश अपना रिटर्न नहीं जमा कराया था। उन्हें अपना आईटीआर जुर्माने के साथ 31 दिसंबर तक जमा करना होगा। वहीं, ऐसे लोग जिनसे पहले रिटर्न भरने में कोई गलती हो गई थी, तो वे भी इस तारीख तक अपना रिवाइज्ड रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।

कितना होगा जुर्माना ?

अगर आप देरी से अपना आयकर जमा करते हैं, तो आयकर अधिनियम के नियमों के मुताबिक आपको जुर्माना देना होता है, हालांकि जुर्माना आपकी आय पर निर्भर करता है। अगर आपकी आय 5 लाख अधिक से है, तो 5,000 रुपये जुर्माना देता होता है। वहीं, 5 लाख से कम होने पर एक हजार रुपये और 2.50 लाख से आय अगर कम है, तो कोई जुर्माना देना होगा।

मिल सकता है नोटिस

आप आयकर के दायरे में आते हैं और 31 दिसंबर तक आईटीआर जमा नहीं किया है, तो आयकर विभाग आपको आईटीआर जमा नहीं करने को लेकर नोटिस जारी कर सकता है। ऐसे में आपको आईटीआर जमा करने के साथ पहले के मुकाबले अधिक टैक्स भरना पड़ सकता है।

टैक्स देने वालों की संख्या में हो रहा इजाफा

सीबीडीटी की ओर से 17 दिसंबर को जारी किए गए बयान में कहा गया था कि देश में 96.50 प्रतिशत आईटीआर वेरिफाइड हो चुके हैं। रिफंड प्रोसेस तेज होने के कारण पिछले वर्ष के मुकाबले रिफंड की संख्या भी 109 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।

ये भी पढ़ें-

दूरदराज के इलाकों में भी BSNL देगा अपने यूजर्स को दमदार स्पीड, कंपनी ने बनाया ये सॉलिड प्लान

Howrah और New Jalpaiguri के बीच शुरू हुई Vande Bharat, 564 किलोमीटर के लिए चुकाना होगा इतना किराया

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.