Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूरदराज के इलाकों में भी BSNL देगा अपने यूजर्स को दमदार स्पीड, कंपनी ने बनाया ये सॉलिड प्लान

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Fri, 30 Dec 2022 02:33 PM (IST)

    BSNL4G देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की ओर से राजस्थान और ओडिशा में 4जी नेटवर्क के लिए 2570 करोड़ रुपये के ऑर्डर कोलकाता की कंपनी स्किपर लिमिटेड को दिए गए हैं। इसके बारे में विस्तार से जानकारी हम अपनी रिपोर्ट में देने जा रहे हैं।

    Hero Image
    BSNL gave 2570 crore rupees orders of 4g network (Jagran File Photo)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश में 4जी नेटवर्क जल्द से जल्द शुरू करने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Ltd - BSNL) तेजी से कार्य कर रहा है। अपने नेटवर्क विस्तार के लिए कंपनी की ओर से बिजली कंपनी स्किपर लिमिटेड (Skipper Limited) ने को 2570 करोड़ रुपये का आर्डर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्किपर लिमिटेड की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि ये आर्डर ग्राउंड-बेस्ड टेलीकॉम टावरों की आपूर्ति और निर्माण, इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जरूरी उपकरण उपलब्ध कराने और ऑपरेशन एंव मेंटेनेंस के लिए है।

    राजस्थान और ओडिशा में होगा विस्तार

    कंपनी की ओर से बताया गया कि प्रोजेक्ट को राजस्थान और ओडिशा में कैपेक्स और ओपेक्स मॉडल के तहत 5 साल के लिए क्रियान्वित किया जाना है, इसमें ऐसे गांवों और क्षेत्रों को 4जी नटवर्क से कवर किया जाएगा। जहां अभी तक ये सुविधा नहीं है।

    कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, "इस परियोजना में 4जी टेलीकॉम साइट्स को उन जगहों पर स्थापित किया जाएगा। जहां पर अभी 4जी की सुविधा नहीं है और 2जी और 3जी नेटवर्क ही काम कर रहा है। इस प्रोजेक्ट को भारत सरकार के यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड के माध्यम से फंड किया जा रहा है।"

    सरकारी सेवाओं की पहुंच मजबूत होगी

    कंपनी को एमडी सजन कुमार बंसल ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के जरिए ई- गवर्नेंस, बैंकिंग सर्विस, टेली-मेडिसन, टेली-एजुकेशन के साथ अन्य सरकारी सेवाओं की पहुंच बढ़ेगी।

    कोलकाता स्थित स्किपर पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में अग्रणी कंपनियों में से एक है। दक्षिण अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका जैसे महाद्वीपों में कंपनी का कारोबार फैला हुआ है।

    ये भी पढ़ें-

    Aadhaar पर बढ़ रहा भरोसा, नवंबर में 22 फीसदी बढ़ी e-KYC कराने वालों की संख्या

    Elin Electronics IPO: 2022 के आखिरी आईपीओ ने निवेशकों को किया निराश, डिस्काउंट के साथ हुआ लिस्ट

     

    comedy show banner
    comedy show banner