Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elin Electronics IPO: 2022 के आखिरी आईपीओ ने निवेशकों को किया निराश, डिस्काउंट के साथ हुआ लिस्ट

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Fri, 30 Dec 2022 12:03 PM (IST)

    Elin Electronics Share Price एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ ने निवेशकों को निराश किया। आईपीओ की डिस्काउंट पर लिस्टिंग हुई है। आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यह 3.09 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 475 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई थी।

    Hero Image
    Elin Electronics IPO list on discount (Jagran File Photo)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में शुक्रवार को एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ की शुक्रवार को एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर लिस्टिंग हुई। एनएसई पर शेयर अपने इश्यू प्राइस 247 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले करीब एक प्रतिशत के नुकसान के साथ 244 प्रति शेयर और बीएसई पर 243 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर लिस्ट होने के बाद इसमें बिकवाली देखी गई और खबर लिखे जाने तक एनएसई और बीएसई पर शेयर करीब छह प्रतिशत गिरकर 232 के आसपास कारोबार कर रहा था।

    आईपीओ को रिस्पॉन्स

    एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स (Elin Electronics IPO) का आईपीओ 3.09 गुना सब्सक्राइब हुआ था और यह 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आम निवेशकों के लिए खुला था। बोली समाप्त होने तक कंपनी को 1,42,09,386 शेयर के ऑफर के मुकाबले 4,39,67,400 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई थीं।

    आईपीओ में QIB के लिए रिजर्व रखे गए कोटे को 4.51 गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटे को 3.29 गुना और खुदरा निवेशकों के कोटे को 2.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

    आईपीओ की प्रमुख बातें

    एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ के 475 करोड़ के आईपीओ में 175 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 300 करोड़ का ओएफएस शामिल था। आईपीओ का प्राइस बैंड 234- 247 रुपये निर्धारित किया गया था। वहीं, इसके एंकर निवेशकों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, कोटक महिंद्रा ट्रस्टी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई म्यूचुअल फंड, पीजीआईएम इंडिया, कोटक फंड्स - इंडिया मिडकैप फंड और पाइनब्रिज ग्लोबल फंड शामिल हैं।

    (एजेंसी इनपुट के साथ)

    ये भी पढ़ें-

    Aadhaar पर बढ़ रहा देशवासियों का भरोसा, नवंबर में 22 फीसदी बढ़ी e-KYC कराने वालों की संख्या

    Bank Fraud: इन तरीकों से हुए जालसाजी के शिकार तो बैंक भी नहीं होंगे जिम्मेदार; क्या हैं बचाव के तरीके

     

    comedy show banner
    comedy show banner