Move to Jagran APP

IKIO Lighting IPO दूसरे दिन हुआ ओवर सब्सक्राइब, 8 जून तक बोली लगाने का मौका

आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए IKIO लाइटिंग कंपनी का आईपीओ 6 से 8 जून तक पब्लिक के सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। इस आईपीओ को गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 6.92 गुना सब्सक्राइब किया। कंपनी LED लाइंटिंग के बिजनेस में है।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarPublished: Wed, 07 Jun 2023 03:19 PM (IST)Updated: Wed, 07 Jun 2023 03:19 PM (IST)
IKIO Lighting IPO oversubscribed on second day, chance to bid till June 8

नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: LED लाइटिंग सेगमेंट में ऑरिजनल डिजाइन मैन्युफैक्चर सर्विस प्रदान करने वाली IKIO लाइटिंग, कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) दूसरे दिन ओवर सब्सक्राइब हो गया। 6 से 8 जून तक पब्लिक के लिए आईपीओ सब्सक्रिप्शन खुला है।

loksabha election banner

गैर संस्थागत निवेशक ने किया ओवर सब्सक्राइब

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, IKIO लाइटिंग लिमिटेड के आईपीओ को दूसरे दिन दोपहर तक 3.34 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इश्यू को गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।

एनआईआई ने इस आईपीओ को 6.92 गुना सब्सक्राइब किया, इसके अलावा रिटेल निवेशकों ने आरक्षित हिस्से के 3.46 गुना सब्सक्राइब किया, और योग्य संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 33 फीसदी सब्सक्राइब किया।

किसने कितना किया सब्सक्राइब?

दोपहर तक बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को प्रस्ताव पर 1,52,24,074 शेयरों के मुकाबले 5,07,94,536 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं।

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को इस सेगमेंट के लिए 42,42,592 शेयरों के मुकाबले 13,93,600 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को प्रस्ताव पर 32,94,445 के मुकाबले 2,28,88,892 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

कितना है IPO का प्राइस बैंड?

IKIO लाइटिंग IPO में कंपनी के प्रमोटर्स ने 90 लाख शेयरों की बिक्री के लिए OFS की पेशकश की और 350 करोड़ रुपये के शेयर्स फ्रेश इश्यू किया। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 270 रुपये से 285 रुपये तक रखा है।

कंपनी के प्रमोटर हरदीप सिंह ने 60 लाख शेयर और सुमित कौर ने 30 लाख इक्विटी शेयर ओएफएस के जरिए बेचे।

एंकर निवेशकों से जुटाए 182 करोड़ रुपये

आपको बता दें कि 5 जून तक, IKIO लाइटिंग को पहले ही एंकर निवेशकों से 182 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। बीएसई पर पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार, कंपनी ने 285 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर कुल 16 फंड को 63.84 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए।

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.