Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्टूबर तक प्राइवेट हो जाएगा ये सरकारी बैंक! 50000 करोड़ रुपये के शेयर बेचने की तैयारी, 100 रुपये से कम है भाव

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 12:46 PM (IST)

    IDBI Bank Strategic Sale IDBI बैंक में सरकार लंबे समय से अटके रणनीतिक विनिवेश को अक्तूबर तक पूरा कर सकती है। सरकारी सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। इस बैंक में केंद्र सरकार और LIC बैंक का बड़ा स्टैक है और सरकार ने अपना स्टेक बेच कर 50000 करोड़ रुपये तक जुटाने का लक्ष्य रखा है।

    Hero Image
    केंद्र सरकार IDBI बैंक में रणनीतिक विनिवेश के लक्ष्य को अक्टूबर तक पूरा कर सकती है।

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार IDBI बैंक में अक्टूबर तक स्ट्रेटेजिक स्टैक सेल यानी हिस्सेदारी बेच सकती है। दरअसल, सरकार ने आईडीबीआई बैंक में लंबे समय से लंबित रणनीतिक विनिवेश को पूरा करने के लिए अक्टूबर तक का लक्ष्य रखा है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, 2 वरिष्ठ सरकारी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है, और कहा है कि बिड प्रोसेस के अंतिम चरण में जल्द ही बोलियां मंगाई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक वरिष्ठ सरकारी सूत्र ने बताया, "आईडीबीआई बैंक में स्टेक सेल अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा और इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा।" यह खबर ऐसे वक्त पर सामने आई है जब विनिवेश पर इंटर-मिनिस्ट्रियल ग्रुप की 9 जुलाई को हुई बैठक में शेयर खरीद समझौते (SPA) के मसौदे पर चर्चा हुई थी।

    क्या है शेयर परचेज एग्रीमेंट

    दरअसल, शेयर परचेज एग्रीमेंट (SPA) एक लीगल कॉन्ट्रेक्ट है जो शेयरों की बिक्री के लेनदेन के नियमों व शर्तों को दर्शाता है। रणनीतिक विनिवेश के लिए, इसमें रेगुलेटरी मंजूरी, मैनेजमेंट चेंज और अधिग्रहण के बाद बोलीदाता के दायित्वों से संबंधित प्रावधान शामिल होते हैं। आईएमजी की बैठक ने विनिवेश पर सचिवों के कोर ग्रुप (CGD) और केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाले मिनिस्ट्रियल पैनल द्वारा SPA को मंजूरी देने का रास्ता साफ कर दिया है।

    सरकार और LIC की बड़ी हिस्सेदारी

    इससे पहले भी आईडीबीआई बैंक में रणनीतिक निवेश को बेचे जाने की खबर से 26 जून को इस बैंक के शेयरों में तेजी आई थी। हालांकि, आज आईडीबीआई बैंक के शेयर हल्की गिरावट के साथ 99.60 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Monthly Budget Tips: घर की EMI, Credit Bill और जरूरी खर्च सब हो जाएंगे पूरे, जानिए कैसे करें इन्हें बैलेंस?

    बता दें कि IDBI बैंक में केंद्र सरकार और LIC बैंक की बड़ी हिस्सेदारी है। सरकार ने अपना स्टेक बेच कर 50000 करोड़ रुपये तक जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस डिसइनवेस्टमेंट के तहत आईडीबीआई बैंक की 60.72 फीसदी हिस्सेदारी बेचे जाएगी।