Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICICI Bank ने बॉन्ड बेच कर जुटाए 4,000 करोड़ रुपये, 10 साल के बाद किए जा सकेंगे रिडीम

    By AgencyEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 11:09 PM (IST)

    आईसीआईसीआई बैंक ने आज बताया कि बैंक ने कॉर्पोरेट ग्रोथ के लिए बॉन्ड के जरिए 4000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आईसीआईसीआई बैंक ने एक बयान में कहा 3 अक्टूबर 2023 को निजी प्लेसमेंट के कारण गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के रूप में 4000 करोड़ रुपये की राशि के 4000000 वरिष्ठ असुरक्षित विमोचनीय दीर्घकालिक बॉन्ड का आवंटन किया गया है। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

    Hero Image
    कारोबार वृद्धि के लिए बॉन्ड के जरिए 4,000 करोड़ रुपये जुटाए

    पीटीआई, नई दिल्ली: देश के बड़े निजी बैंक में से एक आईसीआईसीआई बैंक ने आज कहा कि बैंक ने कारोबार वृद्धि के लिए बॉन्ड के जरिए 4,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

    बैंक ने कितने बॉन्ड बेचे?

    आईसीआईसीआई बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि 3 अक्टूबर 2023 को निजी प्लेसमेंट के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर की प्रकृति में 4,000 करोड़ रुपये के 4,00,000 वरिष्ठ असुरक्षित प्रतिदेय लॉन्गटर्म बॉन्ड आवंटित किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब रिडीम किए जा सकते हैं बॉन्ड?

    बैंक ने बताया कि यह बॉन्ड 10 साल के अंत में रिडीम किए जा सकते हैं जिसकी तारीख 3 अक्टूबर 2033 है। बैंक ने बताया कि बॉन्ड से कोई विशेष अधिकार या विशेषाधिकार जुड़ा नहीं है।

    इसमें कहा गया है कि बॉन्ड पर सालाना 7.57 प्रतिशत का कूपन देय है। बॉन्ड को एनएसई के संबंधित खंड में सूचीबद्ध किया जाएगा।

    क्या होता है बॉन्ड?

    बॉन्ड सरकारों और निगमों द्वारा तब जारी किए जाते हैं जब वे पैसे जुटाना चाहते हैं। बॉन्ड खरीदकर, आप जारीकर्ता को लोन दे रहे हैं, और वे आपको एक विशिष्ट तिथि पर लोन के अंकित मूल्य का भुगतान करने के लिए सहमत होते हैं, और आपको समय-समय पर ब्याज का भुगतान करते हैं।

    कैसा रहा आज आईसीआईसीआई बैंक का शेयर?

    आज आईसीआईसीआई बैंक का शेयर एनएसई पर 1 प्रतिशत से अधिक टूटा। बैंक का शेयर 12.05 रुपये या 1.27 प्रतिशत टूटकर 939.85 रुपये पर बंद हुआ।

    आईसीआईसीआई बैंक को जानिए

    आईसीआईसीआई बैंक का पूरा नाम इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेन्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया है। आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है।

    इसका कॉर्पोरेट कार्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है और इसकी स्थापना 5 जनवरी 1994 को हुई थी। भारत में आईसीआईसीआई बैंकों की 5275 शाखाएं और 15,589 एटीएम हैं। दुनिया भर के 17 देशों में यह बैंक मौजूद है।