Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ITR Filing: अगर भूल गए हैं आयकर पोर्टल का पासवर्ड तो ऐसे करें रीसेट, यहां जानिए पूरी डिटेल

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 06:12 PM (IST)

    Income Tax Return Filing अगर आप आयकर पोर्टल पर अपना लॉगिन पासवर्ड भूल गए हैं तो इसे दोबारा सेट करना बहुत मुश्किल नहीं है। आधार ओटीपी ई-फाइल ओटीपी या डिजिटल सिग्नेचर का उपयोग करके आप नया पासवर्ड सेट सकते हैं।

    Hero Image
    Know How to rest password on income tax portal

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपना आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की समय सीमा 31 जुलाई, 2022 है। जैसे-जैसे आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे इनकम टैक्स पोर्टल पर लॉगिन करने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बहुत से लोगों को लॉगिन करने में अलग-अलग परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। ऐसी ही एक समस्या पॉसवर्ड भूल जाने की है। ITR दाखिल करते समय आयकर पोर्टल में लॉगिन करने के लिए आवश्यक लॉगिन-आईडी और पासवर्ड को भूल जाना एक सामान्य बात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयकर पोर्टल पर आपकी लॉगिन आईडी आपका पैन नंबर होता है। लेकिन यदि आप अपना आयकर ई-फाइलिंग पासवर्ड भूल गए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। आप इन तीन तरीकों का उपयोग करके अपने आयकर पोर्टल प्रोफाइल का पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं-

    • आधार और ओटीपी के जरिए
    • डिजिटल हस्ताक्षर सेर्टिफिकेट अपलोड करके
    • ई-फाइलिंग ओटीपी का प्रयोग करके

    आधार और ओटीपी के जरिए बनाएं पासवर्ड

    आधार और ओटीपी का उपयोग करके पासवर्ड को रिसेट करने के लिए आप ये काम करें-

    • ई-फाइलिंग होमपेज पर जाएं और लॉग इन पर क्लिक करें
    • अपना यूजर आईडी दर्ज करने के बाद जारी रखें पर क्लिक करें
    • लॉगिन स्क्रीन पर सुरक्षित एक्सेस संदेश के अंतर्गत Forgot Password option पर क्लिक करें
    • Forgot Password page पर यूजर आईडी टेक्स्टबॉक्स में अपना यूजर आईडी दर्ज करने के बाद जारी रखें पर क्लिक करें
    • पासवर्ड रीसेट करने के विकल्प का चयन करें
    • आधार ओटीपी विकल्प चुनें
    • Generate OTP का विकल्प चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें
    • वेरिफाई योर आइडेंटिटी पेज पर डिक्लेरेशन चेकबॉक्स चुनें और जनरेट आधार ओटीपी पर क्लिक करें
    • आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें और वेरिफाई पर क्लिक करें
    • अब एक नया पासवर्ड बनाएं, कंफर्म पासवर्ड में उसे भरें, फिर सबमिट पर क्लिक करें
    • ट्रांजैक्शन आईडी के साथ एक सक्सेस नोटिफिकेशन दिखाई देगी
    • भविष्य में किसी परेशानी से बचने के लिए ट्रांजेक्शन आईडी सेव कर लें

    डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC) से पासवर्ड रीसेट करना

    • ई-फाइलिंग होमपेज पर जाएं और लॉग इन पर क्लिक करें
    • अपना यूजर आईडी दर्ज करें और जारी रखें पर क्लिक करें
    • लॉगिन स्क्रीन पर, सुरक्षित एक्सेस संदेश के अंतर्गत Forgot Password option पर क्लिक करें
    • पासवर्ड रीसेट करने के विकल्प के रूप में Upload Digital Signature Certificate (DSC) का चयन करें और जारी रखें पर क्लिक करें
    • 'एम्सिग्नर यूटिलिटी (emsigner utility)  डाउनलोड करें
    • I have downloaded and installed emsigner utility विकल्प चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें
    • डेटा साइन स्क्रीन पर प्रोवाइडर, सेर्टिफिकेट और प्रोवाइडर पासवर्ड चुनें। साइन करने के लिए साइन बटन पर क्लिक करें।
    • सेट न्यू पासवर्ड में नया पासवर्ड डालें, कंफर्म और सबमिट पर क्लिक करें

    ई-फाइलिंग ओटीपी से पासवर्ड कैसे रीसेट करें

    • ई-फाइलिंग होमपेज पर जाएं और लॉग इन पर क्लिक करें
    • अपना यूजर आईडी दर्ज करें और जारी रखें पर क्लिक करें
    • लॉगिन स्क्रीन पर सुरक्षित एक्सेस संदेश के अंतर्गत Forgot Password ऑप्शन पर क्लिक करें
    • पासवर्ड रीसेट करने के लिए ई-फाइलिंग ओटीपी का विकल्प चुनें
    • ई-फाइलिंग ओटीपी का उपयोग करके रीसेट पासवर्ड का विकल्प चुनें और जन्मतिथि दर्ज करने के बाद जारी रखें पर क्लिक करें।
    • मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेजे गए ओटीपी दर्ज करें, फिर वेरिफाई करें पर क्लिक करें।
    • नया पासवर्ड बनाएं और उसकी पुष्टि करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें
    • ट्रांजैक्शन आईडी के साथ एक सक्सेस नोटिफिकेशन दिखाई देगी