Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhaar को LPG से करें लिंक, ये तीन तरीके आएंगे आपके काम

    By NiteshEdited By:
    Updated: Fri, 08 Oct 2021 09:34 AM (IST)

    ऐसे कई तरीके हैं जिनके जरिये दोनों को जोड़ा जा सकता है। क्या आप आधार को LPG कनेक्शन से ऑनलाइन लिंक करना चाहते हैं? तो आप वेबसाइट के जरिये कॉल करके आईवीआरएस द्वारा या SMS भेजकर भी लिंक कर सकते हैं।

    Hero Image
    How to link Aadhaar with LPG connection online

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सरकार के डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) स्कीम के तहत हर एक सिलेंडर पर सब्सिडी राशि सीधे Consumer के Bank Account में जमा की जाती है। LPG सब्सिडी के इस लाभ को लेने के लिए आधार को LPG Connection से जोड़ना जरूरी है। ऐसे कई तरीके हैं जिनके जरिये दोनों को जोड़ा जा सकता है। क्या आप आधार को LPG कनेक्शन से ऑनलाइन लिंक करना चाहते हैं? तो आप वेबसाइट के जरिये, कॉल करके, आईवीआरएस द्वारा या SMS भेजकर भी लिंक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये तरीके आएंगे काम

    LPG कनेक्शन के साथ Aadhaar को SMS के माध्यम से लिंक कर सकते हैं

    आधार को LPG कनेक्शन से लिंक करने के लिए LPG सेवा देने वाले को एक SMS भेज सकते हैं। LPG डिस्ट्रीब्यूटर के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें और फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS भेजें। नंबर डिस्ट्रीब्यूटर की वेबसाइट से ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

    इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (IVRS) के जरिये आधार को LPG कनेक्शन के साथ लिंक कर सकते हैं

    ग्राहकों को आधार को LPG कनेक्शन से जोड़ने के लिए इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (IVRS) का भी उपयोग किया जा सकता है। हर जिले में एक अलग IVRS है और ग्राहक कंपनी की ओर से की गई सूची से अपने संबंधित जिले के लिए नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से एक करोड़ लोग हुए बेरोजगार, 97 प्रतिशत परिवारों की आय घटी: रिपोर्ट

    आधार-गैस कनेक्शन को Post से लिंक करें

    Request Form को डाक के माध्यम से भेजने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करना होगा और फॉर्म में दिए गए पते पर जरूरी कागजातों के साथ जमा करने से पहले इसे भरना होगा।

    यह भी पढ़ें: इन बैंकों के ग्राहक बिना कार्ड के भी ATM से निकाल सकते हैं पैसा, जानिए कैसे