Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fake Aadhaar Card: किराएदार या कर्मचारी कहीं आपको तो नहीं दे रहे फेक आधार कार्ड, कैसे करें पता?

    दुनिया जितनी डिजिटलाइज हो रही है उतने ही धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ रहे हैं। आजकल लोग चैट पीटी के उपयोग से फेक आधार कार्ड बना रहे हैं। ऐसे में क्या हो अगर आपके घर में रहने वाला किराएदार या ऑफिस में काम करने वाला कर्मचारी फेक आधार कार्ड दे। आप आज घर बैठे ही ऑनलाइन या मोबाइल ऐप के जरिए आधार कार्ड को वेरीफाई कर सकते हैं।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Thu, 15 May 2025 11:11 AM (IST)
    Hero Image
    फेक आधार कार्ड का कैसे करें पता?

     बिजनेस डेस्क,नई दिल्ली। आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। ये आज हर भारतवासी की पहचान से जुड़ा हुआ है। किसी भी काम के लिए आधार कार्ड जरूर मांगा जाता है। ऐसे में कई स्कैमर्स और बाहर से आए लोग फेक आधार कार्ड का सहारा ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप ऐसे लोगों को काम पर रखते हैं या किराएदार बनाते हैं, तो इससे आप पर भी सवाल उठ सकता है। इसलिए जरूरी है कि आधार कार्ड को वेरीफाई किया जाए। आज हम जानेंगे कि घर बैठे ही आधार कार्ड को वेबसाइट और मोबाइल ऐप से कैसे वेरीफाई किया जा सकता है।

    मोबाइल ऐप से कैसे करें वेरीफाई?

    आधार कार्ड को नियंत्रित करने वाली संस्था UIDAI द्वारा mAadhaar की ऐप लॉन्च की गई है। इस ऐप के जरिए आप फेक आधार कार्ड को चुटकियों में वेरीफाई कर सकते हैं। चलिए इसका स्टेप्स जानते हैं।

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से mAadhaar ऐप डाउनलोड करना होगा।

    स्टेप 2- mAadhaar डाउनलोड करने के बाद आपको लॉगइन करना होगा।

    स्टेप 3- लॉगइन करने के बाद आपको यहां दिए गए My Aadhaar सेक्शन पर जाना होगा।

    स्टेप 4- यहां आपको आधार डिटेल्स और लोकेशन दर्ज करनी होगी।

    स्टेप 5- जिसके बाद आपको पता चल जाएगा आधार कार्ड फेक है या नहीं।

    QR Code से करें जांच?

    अब नए आधार कार्ड में यूआईडीएआई द्वारा QR Code भी दिया जाता है। इस QR Code में व्यक्ति से जुड़ी सारी जानकारी दी गई होती है। इनमें नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो इत्यादि शामिल हैं।

    स्टेप्स

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Aadhaar QR Scanner ऐप डाउनलोड करना होगा।

    स्टेप 2- इसके बाद इस ऐप के माध्यम से आधार कार्ड में दिया गया QR Code स्कैन करें।

    स्टेप 3- जिसके बाद आपको डिटेल्स दिख जाएगी। लेकिन अगर ये आधार कार्ड फेक होगा, तो QR Code स्कैन होने के बाद भी कोई जानकारी सामने नहीं आएगी।

    इस तरह से आप फेक आधार कार्ड का पता लगा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:- EPF क्लेम हो रहा है रिजेक्ट, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां?