Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC ऐप और वेबसाइट का इस्तेमाल करके चलती ट्रेन में ऐसे ढूंढे खाली सीट, नहीं लगाने पड़ेंगे टीटीई के चक्कर

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 09:30 PM (IST)

    How To Check Seat Availability In Train आप बिना लॉगिन किए आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल करके इसे आसानी से पता कर सकते हैं। चलती ट्रेन में खाली सीटें ढूंढने का बहुत ही आसान तरीका है। यदि आपके पास कन्फर्म टिकट नहीं है तो भी आप नीचे बताई गई इस गाइड से आसानी से ट्रेन में खली सीट पा सकते हैं।

    Hero Image
    चलती ट्रेन में खाली सीटें ढूंढने का बहुत ही आसान तरीका है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वे दिन गए जब आपको ट्रेन में कोई खाली सीट है या नहीं यह जानने के लिए ट्रैवलिंग टिकट परीक्षक (TTE) के पीछे भागना पड़ता था। आप बिना लॉगिन किए आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल करके इसे आसानी से पता कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलती ट्रेन में खाली सीटें ढूंढने का बहुत ही आसान तरीका है। यदि आपके पास कन्फर्म टिकट नहीं है, तो भी आप नीचे बताई गई इस गाइड से आसानी से ट्रेन में खली सीट पा सकते हैं।

    IRCTC वेबसाइट से ट्रेन में ऐसे ढूंढे खाली सीट

    • स्टेप 1: आईआरसीटीसी वेबसाइट पर जाएं और मेन पेज पर, बुक टिकट बॉक्स के ठीक ऊपर, आपको Charts/Vacancy ऑप्शन दिखाई देगा ।
    • स्टेप 2: इस पर क्लिक करें और इससे रिजर्वेशन चार्ट नाम का एक नया टैब खुल जाएगा ।
    • स्टेप 3: पहले बॉक्स में ट्रेन का नाम/नंबर और दूसरे बॉक्स में बोर्डिंग स्टेशन दर्ज करें ।
    • स्टेप 4: अभी ट्रेन चार्ट प्राप्त करें पर क्लिक करें। इससे रिक्त सीटों के डिटेल के साथ रिजर्वेशन चार्ट सामने आ जाएगा।
    • स्टेप 5: आप अलग-अलग क्लासेज और अलग-अलग कोचों में, यहां तक ​​की बर्थ के हिसाब से भी खाली सीटें पा सकते हैं।

    IRCTC ऐप का इस्तेमाल करके ऐसे ढूंढे ट्रेन में खाली सीट

    मोबाइल फोन पर आप ऑफिशियल आईआरसीटीसी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एंड्रॉइड और iOS दोनों ऐप स्टोर पर मौजूद है । एक बार जब यह डाउनलोड और इन्स्टॉल हो जाए, तो आप अपने लिए खाली सीट बुक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

    • स्टेप 1: आईआरसीटीसी ऐप खोलें ।
    • स्टेप 2: ट्रेन आइकन पर टैप करें ।
    • स्टेप 3: चार्ट वैकेंसी पर क्लिक करें। इससे मोबाइल वेब ब्राउजर पर रिजर्वेशन चार्ट पेज खुल जाता है।
    • स्टेप 4: यात्रा डिटेल जैसे ट्रेन का नाम/नंबर और साथ ही बोर्डिंग स्टेशन दर्ज करें ।
    • स्टेप 5: आपको स्क्रीन पर खाली स्क्रीन की संख्या के साथ उपलब्ध खाली बर्थ भी दिखाई देगी।
    • स्टेप 6: ये सभी डिटेल देखने के लिए आपको आईआरसीटीसी ऐप में लॉग इन करने की जरूरत नहीं है।

    ये भी पढ़ें: Voter ID Card पर फोटो बदलने के लिए फॉलो करें ये स्टेप, केवल इतने दिनों में हो जाएगा अपडेट