Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस एक कॉल के जरिए पता चल जाएगा PF Balance, इंटरनेट की भी नहीं होगी जरूरत

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 06:07 PM (IST)

    How to check pf balance by call or sms हर नौकरी पेशा व्यक्ति की सैलरी से कुछ अमाउंट पीएफ खाते में जमा किया जाता है। ईपीएफ में जमा पैसे आपको 60 साल या रिटायर होने के बाद पेंशन के रूप में दिए जाते हैं। अगर आप भी पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं। लेकिन इतना समय नहीं है। तो एक कॉल के जरिए भी पीएफ बैलेंस पता कर सकते हैं।

    Hero Image
    कॉल के जरिए कैसे पता करें PF Balance

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। नौकरी की भागदौड़ में हमारे पास काफी कम समय बचता है। अगर आप भी पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं, लेकिन समय नहीं है। तो कॉल या एसएमएस के जरिए पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा स्टेप्स फॉलो करने की भी जरूरत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप एक कॉल के जरिए आसानी से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके क्षेत्र में इंटरनेट सर्विस कम है, तो भी आप ये तरीका अपना सकते हैं। हमारी सैलरी से हर महीने 12 फीसदी पैसा पीएफ अकाउंट में जमा होता है। ये पैसा आपको रिटायर होने के बाद ही दिया जाता है।

    हालांकि कुछ स्थितियों में आप ये पैसा रिटायर होने से पहले ही निकाल सकते हैं।

    कॉल के जरिए कैसे करें बैलेंस चेक?

    कॉल के जरिए बैलेंस चेक करने के लिए आपका फोन नंबर, यूएएन नंबर के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। तभी

    आप बैलेंस का पता लगा सकते हैं। अगर आप कॉल के जरिए पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए

    स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको अपने रिजर्स्ड नंबर से 9966044425 मिस्ड कॉल देना होगा।

    स्टेप 2- आपका कॉल लगते ही कट जाएगा।

    स्टेप 3- जिसके बाद कुछ समय बाद ही आपके फोन में मैसेज आएगा।

    स्टेप 4- इस मैसेज में पीएफ खाते का बैलेंस और हाल ही में किया गया जमा पैसे के बारे

    में जानकारी दी गई होगी।

    ये ध्यान रखें कि इसके लिए आपको कोई भी शुल्क या चार्ज नहीं देना है।

    कॉल के अलावा आप एसएमएस (SMS) के जरिए भी बैलेंस का पता लगा सकते हैं।

    मैसेज के जरिए कैसे करें बैलेंस चेक?

    अगर आप पीएफ खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो एसएमएस के माध्यम से भी पता लगा सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको रिजर्स्ड नंबर से 7738299899 नंबर पर मैसेज करना होगा।

    स्टेप 2- ये ध्यान रखें की मैसेज कुछ इस तरह से होना चाहिए- EPFOHO UAN ENG

    स्टेप 3- अगर आप दूसरी किसी भाषा में बैलेंस का पता लगाना चाहते हैं तो ENG की जगह

    उसका कोड लिखें।

    मौजूदा समय में आप 10 अलग-अलग भाषाओं में एसएमएस के जरिए बैलेंस का पता लगा सकते हैं।