Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    online voter id card: ऑफिस के चक्कर काटने के दिन हुए पुराने, वोटर आईडी कार्ड के लिए घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 09:30 PM (IST)

    online voter id card डिजिटल युग में हर दूसरा काम अब फोन और लैपटॉप की मदद से निपटाया जा रहा है। सरकारी कामों की ही बात करें तो पहले जरूरी डॉक्युमेंट्स के लिए सरकारी ऑफिसों के चक्कर लगाने पड़ते थे। वहीं अब यह काम घर बैठे भी किया जा सकता है। वोटर आईडी जैसे जरूरी डॉक्युमेंट्स को घर बैठे बनवाया जा सकता है।

    Hero Image
    ऑफिस के चक्कर काटने के दिन हुए पुराने, वोटर आईडी के लिए घर से कर सकते हैं अप्लाई

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल युग में हर दूसरा काम अब फोन और लैपटॉप की मदद से निपटाया जा रहा है। सरकारी कामों की ही बात करें तो पहले जरूरी डॉक्युमेंट्स के लिए सरकारी ऑफिसों के चक्कर लगाने पड़ते थे। वहीं अब यह काम घर बैठे भी किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। इस आर्टिकल में आपको ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने का ही पूरा प्रॉसेस बता रहे हैं-

    ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने का प्रॉसेस

    • ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया (Election Commission of India) की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा।
    • वेबसाइट पर आने के बाद National Voters Services Portal पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको Apply online for registration of new voter पर क्लिक करना होगा।
    • डिस्प्ले पर नजर आ रहे फॉर्म को भरना होगा और साथ ही मांगे गए डॉक्यूमेंट्स भी अटैच करने होंगे।
    • फॉर्म फिल करने के बाद Submit पर क्लिक करना होगा।

    आगे क्या होगा

    जैसे ही आप फॉर्म भरकर ऑनलाइन सबमिट कर देते हैं आपकी मेल आईडी पर एक मेल आएगा। मेल में आपको सरकार की ओर से एक लिंक भेजा जाएगा। आप अपने वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Voter ID में गलत हो गया है आपका नाम तो अपनाएं ये तरीका, घर बैठे कुछ स्टेप्स में हो जाएगा काम

    कब तक बन जाता है वोटर आईडी कार्ड

    वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने का प्रॉसेस तो आसान है, लेकिन इसे बनने में कुछ समय लगता है। इसके लिए आपको कम से कम 10 से 12 दिन और ज्यादा से ज्यादा एक महीने तक का इंतजार करना होगा।