Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UAN नंबर नहीं है एक्टिवेट? घबराएं नहीं घर बैठे ऐसे करें इसे ठीक; देखें स्टेप्स

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 09:14 AM (IST)

    यूएएन (Universal Account Number) पीएफ में काफी जरूरी होता है। ईपीएफ वे स्कीम या पेंशन योजना है जहां आपका पीएफ (Provident Fund) का पैसा जमा होता है। ये पैसा आपकी सैलरी से हर महीने काटा जाता है। लेकिन इसका फायदा तभी होगा जब यूएएन नंबर एक्टिवेट हो। आइए जानते हैं कि उमंग ऐप के जरिए यूएएन (UAN) नंबर कैसे एक्टिवेट (How to Activate UAN Number कर सकते हैं।

    Hero Image
    Umang App से UAN नंबर एक्टिवेट करने का आसान तरीका

     नई दिल्ली। पीएफ में यूएएन नंबर काफी जरूरी है। इसके बिना आपको पीएफ से जुड़े काम करने में मुश्किल आ सकती है। पीएफ हर नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए जरूरी है। क्योंकि सैलरी का एक हिस्सा पीएफ में जमा किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 अगस्त को ईपीएफओ की तरफ से यूएएन नंबर एक्टिवेट करने के लिए उमंग ऐप से एफएटी (Face Authentication Technology) को अनिवार्य कर दिया है।

    आइए अब फटाफट जान लेते हैं कि आप उमंग ऐप के जरिए यूएएन नंबर कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं।

    How to Activate UAN Number : कैसे करें एक्टिवेट ?

    इसके लिए सबसे पहले आपको उमंग ऐप की जरूरत होगी। अगर उमंग ऐप नहीं है, तो इसे प्ले स्टोर से अपलोड कर लें।

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड कर इसमें लॉगिन करना होगा।

    स्टेप 2- अब यहां UAN Allotment वाले ऑप्शन पर जाएं।

    स्टेप 3- इसके बाद आपसे कुछ निजी जानकारी मांगी जाएगी। जैसे आधार नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि

    स्टेप 4- आधार वेरिफिकेशन के लिए अब दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करें।

    स्टेप 5- अब Send OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आए ओटीपी को दर्ज करें।

    स्टेप 6- अब Aadhaar Face RD ऐप से फोटो लें।

    स्टेप 7- अंत में आपका यूएएन नंबर जनरेट होकर आपको मैसेज के जरिए भेज दिया जाएगा।