Sunjay Kapur की 'सोना' को चीन ने हाल ही में दिया था झटका, आखिर क्या काम करती है उनकी कंपनी; जानिए पूरी कहानी
Sunjay Kapur Sona Comstar संजय कपूर के निधन के बाद उनकी कंपनी सोना कॉमस्टार के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। उनकी कंपनी गाड़ियों में लगने वाले महत्वपूर्ण पार्ट्स का निर्माण करती है। इन पार्ट्स को बनाने के लिए कंपनी को चीन जैसे देशों से कुछ दुर्लभ खनिजों की आवश्यकता होती है।

नई दिल्ली। दिग्गज बिजनेसमैन और करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का 12 जून को यूके में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह प्रमुख ऑटो कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड के चेयरमैन और गैर-कार्यकारी निदेशक थे। उनकी इस कंपनी को पिछले महीने चीन ने जबरदस्त झटका दिया था। आज हम संजय कपूर (Sunjay Kapur) की इसी कंपनी के बारे में जानेंगे कि आखिर यह कंपनी करती क्या है और चीन ने आखिर इस कंपनी को किस लिए झटका दिया था।
संजय कपूर ने पिता के निधन के बाद 2015 में गुरुग्राम स्थित सोना कॉमस्टार के मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभाला और बाद में अध्यक्ष बने। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) ट्रैक्शन मोटर्स और स्टार्टर मोटर्स में लगने मुख्य पार्ट्स बनाती है।
क्या करती है संजय कपूर की कंपनी Sona Comstar?
सोना कॉमस्टार का पूरा नाम सोना बीएलडब्ल्यू प्रेसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड है। यह एक भारतीय कंपनी है जो गाड़ियों के लिए जरूरी पार्ट्स बनाती है। इसका मुख्य ऑफिस हरियाणा में है। यह कंपनी इलेक्ट्रिक और सामान्य गाड़ियों (जैसे पेट्रोल-डीजल) दो के गुरुग्राम में है।
सोना कॉमस्टार गाड़ियों के पहियों को सुचारू रूप से चलाने में मदद करने वाले डिफरेंशियल गियर्स का निर्माण करती है। इस पार्ट का सोना कॉमस्टार दुनिया का सबसे बड़ा निर्माता है।
इतना ही नहीं सोना कॉमस्टार इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EV) और हाइब्रिड गाड़ियों के लिए मोटर्स भी बनाती है। और यह कंपनी गाड़ी की पावर को सही तरीके से पहियों तक पहुंचाने के लिए ट्रांसमिशन गियर्स बनाती है।
सोना कॉमस्टार सेंसर्स और रेलवे पार्ट्स के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है। कंपनी रेलवे के लिए पार्ट्स बनाना शुरू कर चुकी है।
दुनिया के कई देशों में हैं सोना कॉमस्टार की फैक्ट्रियां
संजय कपूर भले ही नहीं रहे लेकिन उन्होंने सोना कॉमस्टार को एक कई देशों में स्थापित करने का काम किया है। भारत ही नहीं भारत, अमेरिका, मैक्सिको, चीन और सर्बिया में सोना कॉमस्टार की 10 फैक्ट्रियां हैं।
आसान शब्दों में कहें तो यह कंपनी बड़ी-बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों को पार्ट्स सप्लाई करती है। इस समय सोना कॉमस्टार खास तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान दे रही है। इसका 29% बिजनेस EV से ही आता है।
संजय कपूर के निधन पर आया कंपनी का बयान
संजय कपूर के निधन पर सोना कॉमस्टार ने एक प्रेस रिलीज में कहा, "हमें गहरे दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि सोना कॉमस्टार के चेयरमैन और नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय कपूर का 12 जून 2025 को इंग्लैंड, यूके में हार्ट अटैक के कारण 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया। एक दूरदर्शी नेता के रूप में, कपूर ने सोना कॉमस्टार को इनोवेशन, स्टेबिलिटी और पर्पस पर आधारित वैश्विक मोबिलिटी टेक्नोलॉजी कंपनी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी प्रेरणा, दूरदृष्टि और एक्सिलेंज के प्रति समर्पण ने हम सभी को प्रभावित किया।"
कंपनी ने प्रेस रिलीज में आगे कहा, "संजय कपूर पेशेवर योगदान के अलावा, कपूर एक समर्पित पिता, कई लोगों के लिए मार्गदर्शक और भारत के विनिर्माण व मोबिलिटी क्षेत्र के प्रबल समर्थक थे। उनके निधन से उद्योग और सोना परिवार को गहरा आघात लगा है।"
चीन ने संजय कपूर की सोना कॉमस्टार को दिया था झटका
संजय कपूर की कंपनी Sona Comstar ने चीन से रेयर अर्थ मैग्नेट्स आयात के लिए आवेदन किया था। लेकिन उनके इस आवेदन को चीन ने ठुकरा दिया था। मई 2025 में उनकी कंपनी के आवेदन को चीन ने रद्द किया था। सूत्रों की मानें तो आवेदन रद्द होने के बाद कंपनी ने दोबारा आवेदन किया था जो अभी विचाराधीन है।
चीन ने मई 2025 में नए नियम लागू किए थे जिसके तहत रेयर अर्थ मैग्नेट्स के निर्यात पर प्रतिबंध लगाए गए थे। इसी के बाद संजय कपूर की कंपनी के आवेदन को रद्द किया गया। सूत्रों की मानें तो कंपनी फिर से आवेदन कर सकती है। यह भारत की पहली कंपनी है जिसे इस तरह की रोक का सामना करना पड़ा है।
सोना कॉमस्टार मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो, और टीवीएस मोटर जैसी कंपनियों को इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों के पार्ट्स सप्लाई करती है। चीन के नए नियमों ने ऑटो उद्योग के लिए चिंता बढ़ा दी है।
हालांकि, चीन ने दुर्लभ खनिज तत्वों के निर्यात पर लगाई गई पाबंदी को लेकर भारत से बातचीत के संकेत दिए हैं। अगर चीन, भारत के साथ दुर्लभ खनिज निर्यात करने के मुद्दे को लेकर बातचीत करने को तैयार हो जाता है तो शायद संजय कपूर की कंपनी सोना कॉमस्टार को दुर्लभ पृथ्वी चुम्बक को आयात करने वाले आवेदन को मंजूरी मिल जाए।
कितना है Sona Comstar का मार्केट कैप
सोना कॉमस्टार भारतीय स्टॉक एक्सचेंज स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्टेड है। मार्केट में यह कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रेसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड के नाम से लिस्टेड है। संजय कपूर (Sunjay Kapur) के निधन के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट भी दर्ज की गई है। इसके शेयर 8 फीसदी तक गिरे। इस खबर को लिखते समय इसके शेयर 2.07 फीसदी गिरकर 500.10 पर ट्रेड कर रहे हैं। इस समय इस कंपनी का मार्केट कैप 31,760.46 करोड़ रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।