Move to Jagran APP

हर्षद मेहता से भी बड़ा स्कैमर है केतन पारेख, शेयर मार्केट से की थी 40 हजार करोड़ की 'लूट'

मुंबई पुलिस ने शनिवार को पूर्व स्टॉक ब्रोकर केतन पारेख के खिलाफ 2 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। केतन को 2001 के प्रतिभूति घोटाले में दोषी ठहराया गया था। केतन पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट था। उसने अपना असली खेला शुरू किया 1999-2000 के दौरान डॉटकॉम बूम के साथ। जब उसका स्कैम सामने आया तो शेयर मार्केट निवेशक बैंक सब हिल गए।

By Suneel Kumar Edited By: Suneel Kumar Updated: Mon, 30 Sep 2024 02:19 PM (IST)
Hero Image
अगर अफवाह भी उड़ जाती कि फलां शेयर केतन खरीद रहा है, तो वो भी रॉकेट बन जाता।