Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cibil Score '0' हो जाए तो क्या मिलेगा Loan? आवेदन से पहले जरूर जान लें

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 05:30 PM (IST)

    Cibil Score ने बैंकिंग कामों को एक हद तक आसान कर दिया है। बैंक लोन को सेंशन करने से पहले आवेदक के सिबिल स्कोर को चेक करता है। अगर सिबिल स्कोर सही होता है तब ही लोन मिलता है। ऐसे में लोन के आवेदन से पहले सिबिल स्कोर को सही करें। अगर किसी आवेदक को सिबिल स्कोर जीरो है तो उसे किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

    Hero Image
    लोन से पहले जानें खराब सिबिल स्कोर होने पर क्या होगा?

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सभी फाइनेंशियल एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि हमेंशा अपने सिबिल स्कोर को मेंटेन करें। अगर सिविल स्कोर लाल निशान पर पहुंच जाता है तो दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। अब ऐसे में सवाल आता है कि अगर किसी व्यक्ति का सीबिल स्कोर 0 है तो क्या उसे लोन के आवेदन करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर सिबिल स्कोर 0 है तो फिर फाइनेंशियल तौर पर आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। सिबिल स्कोर अगर 300 प्वाइंट होता है तो उसे खराब माना जाता है। ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप अपना सिबिल स्कोर को जल्द से जल्द सही करें।

    क्या है नुकसान

    अगर सिबिल स्कोर खराब होता है तो आपको लोन मिलने में दिक्कत हो सकती है। कोई भी बैंक पहले सिबिल स्कोर ही चेक करती है। सिबिल स्कोर के जरिये यह पता चल जाता है कि आप लोन चुकाने की स्थिति में है या नहीं। अगर सिबिल स्कोर खराब है और बैंक आपको लोन देता है तो उन्हें डर रहता है कि कहीं आप डिफॉल्ट न कर दें।

    अगर कोई बैंक खराब सिबिल स्कोर पर भी लोन दे देता है तो फिर वह कस्टमर से अधिक ब्याज वसूलता है। दरअसल, बैक को डिफॉल्ट का खतरा बना रहता है। इस वजह से वह रिस्क को कम करने के लिए कस्टमर से ज्यादा ब्याज लेता है।

    सिबिल स्कोर खराब होने का असर इंश्योरेंस पर भी पड़ता है। जी हां, खराब सिबिल स्कोर होने पर इंश्योरेंस कंपनी भी कस्टमर से ज्यादा प्रीमियम लेती है। इस स्थिति में इंश्योरेंस कंपनी को क्लेम का खतरा बना रहता है। इस कारणवश वह ज्यादा प्रीमियम लेते हैं। कई इंश्योरेंस कंपनियां तो खराब सिबिल स्कोर होने पर इंश्योरेंस देने के लिए मना कर देता है।

    यह भी पढ़ें: क्या PPF में ओपन करा सकते हैं ज्वाइंट अकाउंट, इन बातों से अभी तक आप हैं अनजान

    खराब सिबिल स्कोर होने पर अगर आप पर्सनल लोन (Personal Loan) या फिर होम लोन (Home Loan) लेते हैं तब भी दिक्कत होगी। इन दोनों ही लोन में आपको ज्यादा ब्याज देना होगा। इसके साथ ही बैंक लोन के बदले कुछ सामान भी गिरवी रखवा सकती है।

    सिबिल स्कोर 0 है और आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको तुरंत लोन नहीं मिलेगा। बैंक और वित्तीय संस्थान पहले आपके सभी डॉक्यूमेंट्स की जांच करेगा और उसके बाद ही लोन सेंशन करेगा। अगर लोन के बदले कोई सामान गिरवी रखवाते हैं तो भी पहले उसकी जांच होगी।

    यह भी पढ़ें: Diwali 2024: जूलरी खरीदकर लोगों ने मनाई धनतेरस, एक दिन में कितने टन बिका सोना?