Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali 2024: जूलरी खरीदकर लोगों ने मनाई धनतेरस, एक दिन में कितने टन बिका सोना?

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 01:09 PM (IST)

    29 अक्टूबर 2024 को धनतेरस का त्योहार मनाया गया है। इस दिन सोना-चांदी के साथ नए सामान की खरीद को शुभ माना जाता है। इस साल पिछले साल की तुलना में सोने की खरीद कम रही। लेकिन लोगों ने चांदी खरीदना पसंद किया। इसके अलावा गाड़ियों की खरीद में भी तेजी देखने को मिली। इस आर्टिकल में जानते हैं कि धनतेरस के मौके पर सोने की बिक्री कितनी हुई।

    Hero Image
    धनतेरस पर सोने से ज्यादा चांदी की हुई खरीद

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। दीवाली 2024 (Diwali 2024) को महोत्सव शुरू हो गया है। इस महोत्सव का शुभारंभ बीते दिन धनतेरस (Dhanteras) के साथ हुआ था। भारतीय परंपरा के अनुसार धनतेरस के दिन नए सामान की खरीद शुभ मानी जाती है। धनतेरस पर सोना-चांदी की खरीद शुभ मानी जाती है। धनतेरस के दिन सुनार की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना बिका सोना

    धनतेरस पर सोने की खरीद को लेकर रिपोर्ट सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल धनतेरस पर 35 टन गोल्ड बिका है। वहीं, इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के महासचिव सुरेंद्र मेहता ने बताया कि धनतेपस पर 28,000 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है। हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस साल सोने की खरीद कम रही। जी हां, पिछले साल 45 टन गोल्ड की खरीद हुई थी।

    चांदी की हुई जबरदस्त खरीद

    इस साल सोने से ज्यादा लोगों ने चांदी खरीदना पसंद किया। पिछले साल की तुलना में इस साल चांदी की बिक्री में 30 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, सुरेंद्र मेहता के अनुसार लोगों ने ज्वैलरी से ज्यादा सिक्कों की खरीद की है। गोल्ड की टोटल बिक्री में 14 टन सिक्का था।

    यह भी पढ़ें: Diwali Gift: सरकार दे रही है दीवाली पर फ्री सिलेंडर का गिफ्ट, जानिए आवेदन से लेकर सबकुछ

    क्यों कम हुई बिक्री

    सोने और चांदी की बिक्री में इस साल गिरावट की वजह कारोबारी दिन भी है। एक्सपर्ट के अनुसार कारोबारी दिन होने के कारण लोग बाजार में कम निकले थे। दोपहर ढाई बजे के बाद सर्राफा बाजार में भीड़ देखने को मिली थी। कारोबारी दिन के अलावा सोने की कीमतों में तेजी भी एक कारण था। पिछले साल की तुलना में सोने और चांदी की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिली है। सोने-चांदी के महंगे हो जाने की वजह से भी लोगों ने इसे नहीं खरीदा है।

    विश्व स्वर्ण परिषद के क्षेत्रीय सीईओ (भारत) सचिन जैन के अनुसार धनतरेस पर युवा खरीदारों की संख्या में तेजी आई। युवा खरीदारों के बीच सोने के सिक्के, चेन, झुमके व कंगन आदि आभूषणों को लेकर क्रेज देखने को मिला।

    धनतेरस पर लोगों ने खरीदी गाड़ी

    धनतेरस पर सोने-चांदी के साथ लोग गाड़ियां भी खरीदना पसंद करते हैं। इस साल भी धनतेरस पर गाड़ियों की खरीद अच्छी रही। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धनतेरस पर एसयूवी के साथ लग्जरी कारों की डिमा्ंड काफी रही। किआ इंडिया के अनुसार धनतेरस पर उन्होंने 6,000 से ज्यादा कारों की डिलीवरी की है।

    यह भी पढ़ें: Stock Update: MRF के सिर पर नहीं रहा महंगे शेयर का ताज, अब ये है देश का सबसे महंगा स्टॉक